कोटा: नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या, रिजल्ट में गड़बड़ी से तनाव में था, आखिरी बार फोन पर कहीं ये बातें

नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या

कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहे उत्तर प्रदेश के बरसाना (मथुरा) निवासी स्टूडेंट ने बुधवार रात आत्महत्या कर ली। उसने आखिरी बार अपने पिता और भाई से बात की थी। छात्र ने पिता से कहा था कि उसका ‘मन नहीं लग रहा, वो घर आ रहा है। उसके बाद उसने फोन नहीं उठाया।’ उसके बाद छात्र ने बीती रात 11:30 बजे अपने कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर कर सुसाइड कर ली। बताया जा रहा है कि उसने 7 दिन पहले ही कोटा आकर निजी कोचिंग में एडमिशन लिया था.

यह भी पढ़ें : अमेरिका: जॉर्जिया के स्कूल में हुई गोलीबारी, 4 लोगों की मौत, 9 से ज्यादा लोग घायल, पुलिस ने 14 वर्षीय छात्र को किया गिरफ्तार।

राजस्थान का कोचिंग हब कहा जाने वाला कोटा एक बार फिर छात्र आत्महत्या को लेकर चर्चा में है. कोटा में छात्रों के सुसाइड केशों की संख्यां लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को जवाहर नगर थाना इलाके में रहकर नीट की तैयारी कर रहे एक 21 वर्षीय छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगा ली. इस साल की यह 15वीं स्टूडेंट सुसाइड की घटना है, बीते साल 2023 में 29 बच्चों ने सुसाइड की थी.

बताया जा रहा है कि पापा का सपना था उनका बेटा डॉक्टर बने, पिता के सपने को सच करने के लिए परशुराम पिछले तीन सालों से कोटा में रहकर मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था। इस बार उसे पूरी उम्मीद थी कि वह मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम पास कर लेगा। वो खासा उत्साहित भी था, लेकिन रिजल्ट ने उसके सारे सपनों को चकनाचूर कर दिया। बुधवार रात कोटा में ही उसने फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उससे पहले पिता को फोन कर कहा था कि वो घर आ रहा है, लेकिन  उसके बाद जब परशुराम की मौत की खबर आई तो परिजनों में कोहराम मच गया। 

बरसाना थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी किसान खचेरमल का 21 वर्षीय पुत्र परशुराम पिछले तीन साल से कोटा में रहकर मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था। पिता के अनुसार परशुराम कोटा के जवाहर नगर इलाके में किराए रहता था। वहीं पर उसने सुसाइड कर ली। पहले उसके नीट एग्जाम में 490 नम्बर आए थे। हाल में हुए नीट एग्जाम में 647 नम्बर आए। रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोप लगने के बाद दोबारा जारी रिजल्ट में 66 प्रतिशत नम्बर दिखाए गए। 

पिता ने बताया कि नीट में पास न होने की वजह से वो तनाव में था। बुधवार रात को उसने पिता के पास फोन किया। वो बेहद उदास था। उसने कहा कि अब वो घर आ रहा है। इसके बाद परिवार को लोग उसके घर आने का इंतजार देख रहे थे, लेकिन उसकी मौत की खबर आई। जिससे सुनने के बाद परिजनों में चीत्कार मच गया। परिवार के लोग कोटा के लिए रवाना हो गए हैं। 

किराए के आवास के मालिक अनूप कुमार ने कहा कि उन्होंने बुधवार शाम को परशुराम को अपने कपड़े सुखाते देखा था, लेकिन जब रात में उन्हें दोबारा नहीं देखा तो उन्हें संदेह हुआ। उसने जाकर छात्रा का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद कर्मियों ने दरवाजा तोड़ दिया और पीड़िता को पंखे से लटका हुआ पाया।

उपनिरीक्षक गोपाल लाल बैरवा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि परशुराम के परिवार को सूचना दे दी गई है और आज उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इस हालिया घटना के साथ, 2024 में कोटा में संदिग्ध छात्र आत्महत्याओं की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। पिछले साल, 29 छात्रों की आत्महत्या से मौत हो गई थी।

पिता ने बताया कि नीट में पास न होने की वजह से वो तनाव में आ गया था। बुधवार रात को उसने पिता के पास फोन किया। वो बेहद उदास था। उसने कहा कि अब वो घर आ रहा है। इसके बाद परिवार को लोग उसके घर आने का इंतजार देख रहे थे, लेकिन उसकी मौत की खबर आई। जिससे सुनने के बाद परिजनों में चीत्कार मच गया। परिवार के लोग कोटा के लिए रवाना हो गए हैं। 

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »