अवैध खनन मामले में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव को सीबीआई द्वारा समन भेजा गया और उन्हें कल पेश होने के लिए कहा गया है जिस पर अखिलेश यादव ने पहली प्रतिक्रिया दी है।
यह भी पढ़ें : मथुरा : पत्नी के फोन में उसके आशिक की फोटो देख भड़का पति, खाया जहर
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान यानी 2012 से 2016 के बीच अवैध खनन मामले के तहत केंद्रीय अन्वेषण एंजेंसी( सीबीआई ) ने नोटिस जारी कर दिया है 160 CRPC में समन भेजा है और अखिलेश यादव को कल यानी 29 फरवरी दिन गुरूवार को पेश होने के लिए बुलाया है और साथ ही पूछताछ में शामिल होने के लिए बतौर गवाह को भी बुलाया है. सूत्रों के मुताबिक अवैध माइनिंग केस से जुड़े कुछ सवालों के जबाब देने के लिये सीबीआई का कहना है कि अखिलेश यादव को हमारे सामने पेश होना होगा।
सपा नेता आईपी सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउन्ट एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है सपा नेता आईपी सिंह का कहना है कि CBI ED चुनाव से पूर्व सक्रिय हो जाती है और भारतीय जनता पार्टी के इशारों पर समन भेजती है.हम डरने वालों में से नही हैं इस मामले पर कांग्रेस के नेता अजय राय ने भी प्रतिकार किया है और कहा है कि अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन का एक अहम हिस्सा हैं भारतीय जनता पार्टी उन्हे फंसाने की कोशिश कर रही है और उन्होने यह भी कहा कि अवैध खनन मामला बहुत पुराना मामला है।
28 जुलाई 2016 को हाईकोर्ट के आदेशानुसार केंद्रीय अन्वेषण एजेंसी ( सीबीआई ) ने डीएम हमीरपुर, जियोलोजिस्ट, माइनिंग ऑफिसर, क्लार्क, लीज होल्डर और प्राईवेट व अज्ञात लोगों के खिलाफ 120 बी, 379, 384, 420, 511 मामला दर्ज किया गया था।
सीबीआई के द्वारा 05 जनवरी 2019 को बारह स्थलों पर छापा मारा और छापे के दौरान सीबीआई ने बडी मात्रा में कैश व सोना भी बरामद किया था.सपा नेता अखिलेश यादव को सीबीआई ने 29 फरवरी को सीआरपीसी 160 के तहत इस मामले में गवाह के तौर पर बुलाया था और सीबीआई माइनिंग लैंड फ्रेश लीज मामले को रिन्यू करने की जांच कर रही है।
Trending Videos you must watch it