यह है पूरा मामला
गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित सिद्धार्थ विहार मैं एक धर्मांतरण का मामला सामने आया है। सोसाइटी में शिक्षा प्रदान करने वाले धार्मिक विशेषज्ञ ने बच्चों को मिठाई देकर धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने शिकायत करते हुए अपने परिवार से मिलकर टीचर की कर्मशीलता पर सवाल उठाया, जिसके परिणामस्वरूप परिवार ने टीचर को संज्ञान में लेते हुए उच्च दर्जे का हंगामा किया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी धर्म शिक्षक को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें : वायरल वीडियो : दिल्ली के मूलचंद की घटना, बोनट पर चढ़ा दूध कारोबारी।
जांच में जुटी पुलिस
सोसायटी में हंगामे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा टीचर से पूछताछ की जा रही है। एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि इस मामले की छानबीन चल रही है अभी किसी ने इस प्रकरण में तहरीर नहीं दी है।

source by tricitytoday