तेजस्वी यादव की बढ़ेंगी मुश्किलें, 2 वोटर कार्ड रखने के मामले में चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस

तेजस्वी यादव की बढ़ेंगी मुश्किलें, 2 वोटर कार्ड रखने के मामले में चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को दो अलग-अलग वोटर ID (EPIC नंबर) रखने के मामले में चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। आयोग ने उनसे तय समय में लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। दरअसल तेजस्वी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि उनका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नहीं है और उन्होंने EPIC नंबर RAB2916120 शेयर किया। जांच में पता चला कि ये EPIC नंबर आयोग के रिकॉर्ड में है ही नहीं, जबकि उनका असली EPIC नंबर RAB0456228 पाया गया है।आयोग ने तेजस्वी से RAB2916120 से जुड़े सभी दस्तावेज और जानकारी मांगी है, ताकि मामले की जांच की जा सके।

यह भी पढ़ें: मथुरा: नहर में मिला अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव, पहचान में जुटी पुलिस

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को दो अलग-अलग वोटर ID (EPIC नंबर) रखने के मामले में निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी किया है। आयोग ने तेजस्वी से लिखित स्पष्टीकरण मांगा है और तय समय सीमा में जवाब देने को कहा है।

दरअसल तेजस्वी यादव ने 2 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है और उन्होंने EPIC नंबर RAB2916120 साझा किया। जांच में पता चला कि यह EPIC नंबर अस्तित्वहीन है और चुनाव आयोग ने इसे कभी जारी ही नहीं किया।

चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि तेजस्वी का असली EPIC नंबर RAB0456228 है, जो 2015 की मतदाता सूची और 2020 के नामांकन पत्र में दर्ज था। यह नंबर 1 अगस्त 2024 को जारी ड्राफ्ट मतदाता सूची में भी मौजूद है, जिससे तेजस्वी का दावा कि उनका नाम सूची से हटा दिया गया है, ग़लत और भ्रामक करार दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, आयोग को संदेह है कि EPIC नंबर RAB2916120 फर्जी हो सकता है या यह मामला दोहरी प्रविष्टि से जुड़ा हो सकता है। अब आयोग इसकी गंभीरता से जांच कर रहा है और तेजस्वी यादव से संबंधित दस्तावेजों की पूरी जानकारी मांगी गई है।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »