उत्तर प्रदेश के आगरा से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया जहाँ एक टूटी चारपाई पर बैठने को लेकर बात विवाद हो गया उसके बाद आरोपी ने पिता-पुत्र और ताऊ के साथ मारपीट कर दी. और वहीं मारपीट में पिता-पुत्र और ताऊ तीनों घायल हो गए । पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
यह भी पढ़ें : राशिफल 9 मई 2024: आज दिन गुरुवार, बन रहा है सूर्य चंद्रमा का द्विद्वादश योग, इन राशियों को निवेश से मिलेगा लाभ।
उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजनगरी में टूटी चारपाई पर बैठने को लेकर कहासुनी के बाद आरोपी द्वारा पिता-पुत्र, ताऊ को लाठी डंडे से पीटने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पिता-पुत्र, ताऊ को लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया । वहीं पुलिस घटना की जानकारी कर मामले की जांच में जुट गयी है।
आपको बता दें की यह घटना फतेहाबाद थाना क्षेत्र के कुतुकपुर गोला गांव की है। गांव के रहने वाले रोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को गांव की चक्की पर गेहूं पिसाने के लिए गया था। और वहां मौजूद गांव का एक व्यक्ति टूटी चारपाई पर बैठने को लेकर उसके साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया जब उसने इस बात का विरोध किया तो आरोपी उसके साथ मारपीट करने लगा।
उसके बाद उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी। घटना की जानकारी पर पिता रमेशचंद व ताऊ बनवारी ने मौके पर पहुंचकर झगड़े की वजह पूछी तो आरोपी ने उन्हें भी लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया। हमले के दौरान पिता-पुत्र और ताऊ तीनों घायल हो गए। पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी के अस्पताल में भिजवाया।
प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट के दौरान एक पक्ष के तीन लोग घायल हुए हैं।पीड़ितों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos you must watch it