उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सब-इंस्पेक्टर और समकक्ष पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। परीक्षा 14 और 15 मार्च 2026 को आयोजित होगी। इस भर्ती के लिए 15.75 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।परीक्षा का एडमिट कार्ड मार्च 2026 के पहले सप्ताह में बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। लिखित परीक्षा OMR आधारित होगी, जिसमें 160 प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल 400 अंकों की परीक्षा में चार सेक्शन होंगे.सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान/विधि, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता, तथा तर्कशक्ति प्रत्येक 100 अंकों का।परीक्षा में 0.5 अंक की नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। पास होने के लिए प्रत्येक सेक्शन में 35% और कुल 50% अंक आवश्यक हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने उपनिरीक्षक (SI) और समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। परीक्षा 14 और 15 मार्च 2026 को आयोजित होगी। इस भर्ती के लिए 16.5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
भर्ती में 4242 उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, 135 प्लाटून कमांडर PAC, 60 प्लाटून कमांडर SSF, तथा 106 महिला प्लाटून कमांडर PAC पद शामिल हैं। उम्मीदवार परीक्षा तिथि की आधिकारिक सूचना uppbpb.gov.in पर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 4,543 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें पुरुष और महिला सब-इंस्पेक्टर के साथ प्लाटून कमांडर के पद शामिल हैं। भर्ती का नोटिफिकेशन 12 अगस्त को जारी हुआ था और आवेदन 12 अगस्त से 11 सितंबर 2025 तक स्वीकार किए गए। बोर्ड को कुल 15,75,760 आवेदन मिले, जिनमें 11,66,386 पुरुष और 4,09,374 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं।
एडमिट कार्ड मार्च 2026 के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि से इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा केंद्रों का विवरण एडमिट कार्ड पर उपलब्ध होगा।
लिखित परीक्षा OMR आधारित होगी, जो 400 अंकों की और 2 घंटे की होगी। इसमें कुल 160 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे—
- सामान्य हिंदी
- मूल विधि/संविधान/सामान्य ज्ञान
- संख्यात्मक व मानसिक योग्यता
- मानसिक अभिरुचि/बुद्धि लब्धि/तार्किक परीक्षा
प्रत्येक सेक्शन में 40 प्रश्न और 100 अंक निर्धारित हैं। पास होने के लिए प्रत्येक सेक्शन में 35% अंक और कुल 50% अंक अनिवार्य हैं। परीक्षा में 0.5 अंक की नेगेटिव मार्किंग लागू होगी और यह उर्दू में भी उपलब्ध होगी।





