अटल सेतु में दरार की खबरें झूठी, MMRDA ने कहा- यह सर्विस रोड का मामला।

अटल सेतु में दरार की खबरें झूठी

मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण यानी MMRDA ने कहा कि अटल सेतु पुल के मुख्य भाग में कोई दरारें नहीं आई हैं।  लेकिन झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं । कृपया खबरों पर ध्यान न दें. अटल सेतु को जोड़ने वाली एप्रोच रोड पर मामूली दरारें हैं। जो पुल का हिस्सा नहीं है। प्राधिकरण ने अटल सेतु पर दरारों की खबरों को अफवाह बताते हुए जानकारी दी कि सर्विस रोड की मरम्मत चल रही है । जल्द ही सड़क को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : राशिफल 22 जून 2024: आज दिन शनिवार बन रहा है शनि मंगल का त्रिएकादश योग, इन राशियों के लिए लाभकारी रहेगा आज का दिन।

महाराष्ट्र के मुंबई में अटल सेतु को जोड़ने वाली सड़क पर मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) द्वारा मरम्मत कार्य करवाया जा रहा है । शनिवार को ही महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने मुंबई-ट्रांस हार्बर लिंक (एमटीएचएल) पर दिखी दरारों का निरीक्षण करते हुए आरोप लगाया कि ये दरारें भ्रष्टाचार का परिणाम हैं।

उधर, परियोजना प्रमुख कैलाश गंतरा ने बताया कि मरम्मत का काम आज शाम तक पूरा हो जाएगा। एमएमआरडीए ने अटल सेतु पर दरार की खबर को अफवाह बताते हुए लोगों से इस तरह की खबरों पर ध्यान न देने की अपील की ।

परियोजना प्रमुख कैलाश गंतरा ने कहा कि, “कभी-कभी लोग बातों को तिल का ताड़ बनाकर पेश करते हैं। संपर्क मार्ग पर छोटी दरारें पाई गयी हैं। मगर इन दरारों की वजह से यातायात में कोई बाधा नहीं आई है।

This image has an empty alt attribute; its file name is modi.jpeg

जहां मरम्मत का कार्य चल रहा है , वहां जनता और मजदूरों की सुरक्षा की खातिर बैरिकेडिंग की गई है।” गंतरा ने कहा कि मरम्मत का काम आज शाम तक पूरा हो जाएगा। शाम तक दोनों रास्ते आम जनता के लिए खोल दिए जाएंगे।

एमएमआरडीए के मुताबिक़, अटल सेतु परियोजना के संचालन और रखरखाव टीम को बृहस्पतिवार को ब्रिज का निरीक्षण करने के दौरान उल्वे से मुंबई की ओर रैंप नंबर 5 पर तीन स्थानों पर छोटी दरारें पाईं गईं। परियोजना के पैकेज 4 के ठेकेदार स्ट्रैबैग ने दरारों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। 24 घंटे के भीतर मरम्मत कार्य पूरा हो जाएगा।

एमएमआरडीए ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, एमटीएचएल पुल पर दरारों के बारे में अफवाहें फैल रही हैं। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि ये दरारें पुल पर नहीं हैं, बल्कि उल्वे से मुंबई की ओर एमटीएचएल को जोड़ने वाली एप्रोच रोड पर हैं।

एमएमआरडीए के अनुसार, अटल सेतु परियोजना के संचालन और रखरखाव टीम ने बृहस्पतिवार को ब्रिज का निरीक्षण करने के दौरान उल्वे से मुंबई की ओर रैंप नंबर 5 पर तीन स्थानों पर छोटी दरारें देखी गईं। परियोजना के पैकेज 4 के ठेकेदार स्ट्रैबैग ने दरारों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। पुल पर यातायात बाधित किए बिना 24 घंटे के भीतर काम पूरा कर लिया जाएगा।

एमएमआरडीए ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, एमटीएचएल पुल पर दरारों के बारे में झूठी खबरें फैल रही हैं। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि अटलसेतु पर तो कोई दरार नहीं,  ना ही अटलसेतु को कोई खतरा है. ये तस्वीर एप्रोच रोड की हैं. लेकिन एक बात साफ है कि कांग्रेस पार्टी ने झूठ के सहारे ‘दरार’ का एक लम्बा प्लान बना लिया हैं.

चुनाव में संविधान बदलने की बाते, चुनाव के बाद फोन से ईवीएम अनलॉक और अब ऐसी झूठी बातें… देश की जनता ही इस ‘दरार’ प्लान और कांग्रेस की भ्रष्ट आचरण को परास्त करेगी.

दरार अटल सेतु पर नहीं बल्कि सर्विस रोड पर

एमएमआरडीए ने स्पष्ट किया कि उल्वे में अटल सेतु को जोड़ने वाली एप्रोच रोड पर मामूली दरारें पाई गयी हैं। जो पुल का हिस्सा नहीं है बल्कि पुल को जोड़ने वाली सर्विस रोड है।

एमएमआरडीए ने खबरों को अफवाह’ करार दिया

प्राधिकरण ने कहा कि दरारें परियोजना में संरचनात्मक त्रुटियों के कारण नहीं आई हैं। इनसे कोई खतरा नहीं हैं। एमएमआरडीए ने अटल सेतु पर दरार की खबर को अफवाह बताते हुए लोगों से इस तरह की खबरों पर ध्यान न देने की अपील की ।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »