अंबाला में दर्दनाक हादसा: यूपी से वैष्णो देवी जा रही ट्रैवलर गाड़ी आगे चल रहे ट्रॉले से टकराई, सात की मौत; 20 गंभीर रूप से घायल।

वैष्णो देवी जा रही ट्रैवलर गाड़ी आगे चल रहे ट्रॉले से टकराई

अंबाला से भीषण सड़क हादसे की घटना सामने आई है जहाँ यूपी से वैष्णो देवी दर्शन करने के लिए जा रही एक ट्रैवलर गाड़ी आगे चल रहे ट्रॉले से टकरा गई। और दर्नाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में गाड़ी में सवार छह श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 20 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी और वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने के श्रद्धालुओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

यह भी पढ़ें : राशिफल 24 मई 2024: आज दिन शुक्रवार, बन रहा है मालव्य राजयोग योग, इन 4 राशियों को सुख साधनों में होगी वृद्धि।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे एक ही परिवार से भरी ट्रैवलर गाड़ी आगे चल रहे ट्रॉले में जा भिड़ी। भीषण सड़क हादसे के दौरान छह श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गयी .यह हादसा अंबाला-दिल्ली हाईवे स्थित मोहड़ा के पास रात करीब दो बजे का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में कुल 26 लोग बैठे हुए थे। हादसे में छह माह की बच्ची समेत सात लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया , जबकि 20 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

हादसा इतना भयंकर था कि गाडी का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और गाड़ी में सवार श्रद्धालु हादसे में घायल होकर कुछ हाइवे पर गिर गए। जबकि कुछ घायल ट्रैवलर में ही फंसे थे। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी और वहीं सुचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर छावनी नागरिक अस्पताल व आदेश अस्पताल में दाखिल भर्ती कराया । 

और पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मोहड़ा पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। घायल धीरज ने जानकारी देते हुए बताया कि वह 23 मई की शाम को वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए निकले थे और सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। जैसे ही वह मोहड़ा के पास पहुंचे तो अचानक ट्राले के आगे किसी दूसरे वाहन के आ जाने से ट्राले के अचानक ब्रेक लगाने पर उनकी ट्रैवलर अनियंत्रित हो गयी और उससे जा टकराई। 

छह माह की बच्ची समेत पति-पत्नी की हुई मौत
सोनीपत के जखोली के रहने वाले विनोद (52) , यूपी के बुलंदशहर ककौड़ के मनोज(42) और गुड्डी, यूपी के हसनपुर के बुजुर्ग महेर चंद, यूपी के ककौड़ के रहने वाले सतबीर(46), दीप्ति (छह माह) की बच्ची समेत सात लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अभी कुछ घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। 

हादसे में घायल हुए लोग
हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान बुलंदशहर के रहने वाले 50 वर्षीय राजिंद्र, 37 वर्षीय कविता, 15 वर्षीय वंश, 20 वर्षीय सुमित, सोनीपत के जखोली के रहने वाले 40 सरोज, दिल्ली के मगुलपुरी के रहने वाले 15 वर्षीय नवीन, 50 वर्षीय लालता प्रसाद, मुगलपुरी के रहने वाले 42 वर्षीय अनुराधा, बुलंदशहर के टकोर के रहने वाले 23 वर्षीय शिवानी, बेटा 4 वर्षीय आदर्श, यूपी में धनकौर के पास जमालपुर के रहने वाले राधिका, धीरज के रूप में हुई।     

 trending video you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »