मथुरा के कोसीकलां थाना क्षेत्र के एक गांव से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक तेरह वर्ष की युवती के साथ पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता ने बताया कि उसे उसके घर से उसकी सहेली बुलाकर ले गयी थी और बीच रास्ते में ही छोड़ कर चली गयी। उसके बाद पांच आरोपियों ने किशोरी को पकड़कर उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया।
यह भी पढ़ें : कानपुर: परीक्षा में प्रथम श्रेणी में न आने पर छात्रा ने की खुदखुशी, यह देख परिजनों के उड़े होश।
मथुरा के कोसीकलां थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है जानकारी के मुताबिक इस वारदात में उसकी सहेली की संलिप्तता सामने आई है। बुधवार को पीड़िता ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि उसे उसके घर से उसकी सहेली बुलाकर ले गयी थी और बीच रास्ते में ही छोड़कर अपने घर चली गयी।
इधर, परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया है कि उनकी बेटी को पुलिस ने बरामद कर लिया। जिसके बाद बेटी ने दो नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ तहरीर देते हुए बताया कि उसके साथ पांचों आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। लेकिन पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।
किशोरी को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद बुधवार को पुलिस बयान के लिए उसे मथुरा लेकर आई। 10वीं कक्षा की छात्रा ने अपने बयान के दौरान बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे वह चारपाई पर सो रही थी। तभी पड़ोसी सहेली उसके पास आकर उसे जगाया और अपने साथ ले गयी और बीच रास्ते में खड़े होने की बोलकर अपने घर में घुसकर दरवाजा बंद कर लिया । तभी उसके बाद पाँचों आरोपी उसे पकड़कर ले गए और उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने तमंचा दिखाकर इस घटना के बारे में किसी को भी जानकारी देने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी। युवती ने अपना बयान देते हुए यह भी बताया की इसी बीच एक आरोपी को उसकी सहेली ने फोन करके बताया कि उसके गायब होने की बात उसके परिजनों को पता लग गयी है।
परिजन उसे ढूंढ रहे हैं। इसी बीच वह आरोपियों की पकड़ से छूटकर पास के गाँव अपनी सहेली के घर पहुंची। और वहां पहुंचने के बाद सहेली के पिता ने उसके परिजनों को सूचना दी।
युवती के घर के पास जिम करने आते हैं आरोपी
युवती ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वह घर वापस लौटी तो उसने अपनी सहेली से बात की। तो उसके बाद उसने उसके बारे में सभी को बताने की धमकी दी। तब उसने बताया कि मोनू पुत्र रमेश, गोपाल पुत्र प्रताप व तीन अज्ञात व्यक्ति निवासी खिटाविटा, कोसीकलां उसे लेकर गए थे।
और वहीं युवती ने यह भी बताया कि नामजद आरोपी उसके घर के पास संचालित जिम में आते हैं। कोसीकलां इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि किशोरी के चिकित्सकीय परीक्षण के बाद रिपोर्ट आने पर मुकदमे में धाराएं बढ़ाकर आगे की कार्यवाही की जाएगी और वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। पीड़िता की शिकायत पर अपहरण का केस दर्ज कर लिया था।
Trending Videos you must watch it