मथुरा: शादी समारोह से जेवरात और नकदी भरे बैग लेकर चोर रफूचक्कर,घटना सीसीटीवी में हुई कैद

लूटा

तीर्थनगरी मथुरा से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है.जानकारी के मुताबिक मैरिज होम में शादी का समारोह चल रहा था और उसी दौरान मैरिज होम में चोर घुस आए और शादी समारोह से जेवरात और पैसों से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गए.हुए वहीं चोरी की वारदात कैमरे में कैद हो गयी । पीड़िता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.

यह भी पढ़ें : राशिफल 22 अप्रैल 2024: आज दिन सोमवार, बन रहा है चंद्रमा शुक्र का समसप्तक योग, इन 3 राशियों को मिलेगा सफलता और उन्नति।

 उत्तर प्रदेश के मथुरा में शादी समारोह से चोरी की वारदात का मामला सामने आया है.जहां शादी समारोह के दौरान चोरों मैरिज होम से लाखों के गहने और पैसों से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गए। सुचना मिलते ही परिवार वालो के होश उड़ गए। वहीं चोरी की वारदात कैमरे में कैद हो गयी । पीड़िता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.

जानकारी के मुताबिक चोरी की वारदात को अंजाम रिफाइनरी थाना क्षेत्र के बाद गांव में दी गयी है। एक गांव के मैरिज होम में शादी समारोह चल रहा था। उसी दौरान एक युवक घुस गया. और उसके बाद युवक पैसों से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गया। गहने वाला पैसों से भरा बैग गायब होने की जानकारी घरवालों को लगी तो उनके तो होश ही उड़ गए.जब मामले की जांच की तो चोरी की वारदात कैमरे में कैद थी.

बलदेव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके बेटे अनूप सिंह की शादी शशिपाल सिंह की बेटी हिमांशी के साथ हो रही थी। और यह शादी 20 अप्रैल को संपन्न कराई जा रही थी.जानकारी के मुताबिक़ वह लोग हाईवे थाना क्षेत्र के अस्कापुर सतोहा के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार उनके बेटे की शादी का समारोह बाद गांव स्थित ब्रजरानी मैरिज होम चल रहा था। उनके बेटे को बेटी के पिताजी ने 21 लाख रुपये व एक सोने की जंजीर, अंगूठी व लडके की पाँचों बहिनों के लिए पायल उपहार स्वरूप दीं थीं। 

बलदेव सिंह ने अपनी तहरीर देते हुए यह भी बताया कि पायलों का वजन 250 ग्राम । और वहीं माता के लिए अंगूठी और पिता के लिए दी गयी जंजीर का वजन पांच ग्राम था। और साथ ही दूसरे बैग में दो लाख रुपये थे। शादी समारोह चल रहा था। उसी दौरान दो चोर घुस आए। शादी समारोह से जेवरात और पैसों से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गए.। वाला पैसों से भरा बैग गायब होने की जानकारी घरवालों को लगी तो उनके तो होश ही उड़ गए.।पीड़िता ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई और।पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »