गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े होने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुजरात, दिल्ली और नोएडा में मंगलवार देर रात की गई।गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद फरदीन, सैफुल्लाह, मोहम्मद फैक और जीशान अली बताए गए हैं। इनमें से एक मेरठ का निवासी है। सूत्रों के मुताबिक, इनकी सोशल मीडिया गतिविधियों पर देश विरोधी और उकसाऊ पोस्ट मिलने के बाद एजेंसियां लंबे समय से निगरानी कर रही थीं।गुजरात एटीएस ने बताया कि इस आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। एटीएस डीआईजी सुनील जोशी ने पुष्टि की कि ये गिरफ्तारी गुजरात, दिल्ली और नोएडा से की गई है।
गिरफ्तार किए गए संदिग्धों के नाम मोहम्मद फरदीन, सैफुल्लाह, मोहम्मद फैक और जीशान अली बताए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, ये सभी 20 से 25 वर्ष की उम्र के हैं और भारत में आतंकी हमलों की साजिश रच रहे थे।
ऑपरेशन की प्रमुख बातें:
- दो आतंकी गुजरात, एक दिल्ली और एक नोएडा से पकड़ा गया।
- सोशल मीडिया और संदिग्ध ऐप्स के ज़रिए आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे।
- ये चारों नकली नोटों के रैकेट और AQIS के लिए नई भर्तियों में शामिल थे।
- ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल करते थे, जिनका डेटा कुछ समय बाद अपने-आप डिलीट हो जाता है।
- आरोपियों का सीमा पार आतंकियों से संपर्क भी सामने आया है।
- भड़काऊ पोस्ट और देश विरोधी गतिविधियों की सूचना के बाद एजेंसियों ने इन पर नजर रखी थी।
गुजरात एटीएस को इनके पास से इलेक्ट्रॉनिक सबूत, चैट्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स मिले हैं। साइबर विशेषज्ञों की टीम भी जांच में जुटी है। एटीएस का कहना है कि ये संदिग्ध भारत में विशेष और संवेदनशील ठिकानों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे।
अब जांच एजेंसियां नेटवर्क, फंडिंग, ट्रेनिंग और विदेशी कनेक्शन की कड़ियां जोड़ने में लगी हैं। आगे और गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।