Mathura News: जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे तीन दोस्त रास्ते में हादसे का हुए शिकार, एक की मौत; दो घायल। 

Agra: तेज रफ्तार ईको कार ने स्कूटी सवार युवक को मारी टक्कर, 10 मीटर घिसटता चला गया, हादसे में युवा कारोबारी की मौत

मथुरा शहर कोतवाली के धौलीप्याऊ इलाके से भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है जहां जन्मदिन की पार्टी में गए तीन दोस्तों के रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। शनिवार देर रात स्कूटी सवार तीनों दोस्तों को ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में से एक की मौत हो गई, जबकि दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

यह भी पढ़ें : राशिफल 25 अगस्त 2024: आज दिन रविवार, बन रहा है नवपंचम योग, इन 5 राशियों के लोगों की चमकेगी किस्‍मत, कारोबार में पाएंगे जबर्दस्‍त लाभ।

मथुरा शहर कोतवाली के धौलीप्याऊ इलाके में शनिवार देर रात ट्रक ने स्कूटी सवार तीन दोस्तों में ट्रक ने टक्कर मार दी। एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। चालाक के खगिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

वहीं मृतक की पहचान 17 वर्षीय अनिकेत पुत्र हेमंत उर्फ भोला, निवासी शहर कोतवाली की वाल्मीकि बस्ती के रूप में हुई है। जोकि 9वीं कक्षा में पढ़ता था। शनिवार रात को वह अपने मोहल्ले के ही दो दोस्त मयूर और वायु के साथ एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया था। स्कूटी पर सवार होकर तीनों रात करीब 3 बजे अपने घर लौट रहे थे। तभी धौलीप्याऊ इलाके में उनको एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी।

वहीं घटना की जानकारी दुकानदारों ने तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने ट्रक सहित चालक को हिरासत में ले लिया है। सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल मयूर और वायु को जिला में अस्पताल उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, अनिकेत की मौत के संबंध में उसके परिजनों को सूचना देते हुए शव शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

अनिकेत के पिता हेमंत ने बताया कि वह नगर निगम में ठेका मजदूर हैं। उसने बताया कि उसके दो बेटे और दो बेटी है। हादसे ने परिवार की खुशियों को महातम में बदल दिया।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »