राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विवेक विहार अग्निकांड के बाद शाहदरा जिले के कृष्णा नगर इलाके से भीषण आग हादसे की घटना सामने आई है जहां देर रात एक बिल्डिंग में भीषण आग लगने से तीन लोगों की दर्नाक मौत हो गयी और वहीं हादसे में दस लोगों के घायल होने की सूचना है. दमकल कर्मियों द्वारा भवन की चौथी मंजिल पर फंसे 12 लोगों को बाहर निकाला गया. जानकारी अनुसार यह भीषण आग हादसा 2.35 बजे का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें :राशिफल 26 मई 2024: आज दिन रविवार, बन रहा है गुरुआदित्य योग, इन राशियों की बढ़ेगी आमदनी।
शाहदरा जिले के कृष्णा नगर इलाके में देर रात करीब 2.35 बजे एक बिल्डिंग में भीषण आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि बारह लोगों को दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
बताया जा रहा है कि भीषण आग गली नंबर 1 इंडियन बैंक के पास एक नंबर गली में छाछी इमारत में लगी थी। घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई वहीं सूचना पर दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग इमारत में लगी आग को बुझाना शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार, आग पहले पार्किंग में खड़े 11 दो पहिया वाहनों में लगी थी. आग जल्दी ही पहली मंजिल तक फैल गई. बताया जा रहा है कि पार्किंग में खड़े 11 दो पहिया वाहन आग में पूरी तरह से जलकर राख हो गए। आग लगने के कारण पूरी इमारत धुआं से भर गयी. और वहीं हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, बाकी का दम घुटा है। हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज जारी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी से पता चला है कि आग चार मंजिला बिल्डिंग की पार्किंग में खड़े 11 वाहनों में आग लगने से ऊपरी मंजिल तक धुआं फैल गया। बताया जा रहा कि पहली मंजिल पर जली हुई लाश मिली और भवन की चौथी मंजिल पर फंसे 12 लोगों को रेस्क्यू कराया गया. जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में एडमिट कराया गया। इनमें से दो को चिकित्सकों ने मृत बता दिया।
मृतकों की पहचान परमिला शाद (66), केशव शर्मा (18) और अंजू शर्मा (34) के रूप में की गयी है। इनके अलावा देवेन्द्र (41), रुचिका (38) और सोनम शाद (38) का अस्पताल में उपचार चल रहा है
दिल्ली के बच्चों के अस्पताल में लगी भीषण आग, 7 नवजात शिशुओं की मौत, पांच गंभीर
शनिवार रात दिल्ली के विवेक विहार के बेबी केयर सेंटर में भीषण आग लग गयी जिसमें कम से कम सात बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी। हॉस्पिटल में टोटल 12 नवजात थे, जिनमें से जिनमें से एक की पहले ही मौत हो गयी थी, छह की आग हादसे के बाद दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाकी पांच अन्य को उपचार हेतु दूसरे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
trending video you must watch it