उत्तर प्रदेश, मथुरा में एक स्कूल बस ने तीन साल के मासूम को कुचल दिया, जिसके कारण उस मासूम दर्दनाक मौत हो गई। शव को देखकर लोगों ने हंगामा किया और सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें : नोएडा : आम्रपाली प्लेटिनम सोसाइटी में लगी कार में आग, दो लोग जिंदा जले
शनिवार यानी आज एक स्कूल बस ने तीन साल के बच्चे को रौंद दिया, जिससे उसकी घाटना स्थल पर मौत हो गई। घटना के बाद उसके घर में चीख पुकार मच गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम करके हंगामा किया, जबकि बस चालक मौके से भाग गया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से बात करके स्थिति को समझाने की कोशिश की।
मथुरा : तीन वर्षीय मासूम-बच्चे को स्कूल बस ने कुचला, मासूम की दर्दनाक मौत
यह हादसा वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के तराश मंदिर के सामने हुआ। वृंदावन पब्लिक स्कूल की एक बस 20 बच्चों और दो अध्यापकों को लेकर छोड़ने जा रही थी, जिसमें बबली अपने तीन साल के बच्चे सोमेश कुमार को लेकर थी। तराश मंदिर के सामने, इस दुखद घटना में उस तीन साल के मासूम-बच्चे को कुचला गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : प्रयागराजः इस्लाम के अपमान पर B.Tech स्टूडेंट ने काटी बस कंडक्टर की गर्दन
