संदेशखाली के मुख्य आरोपी व तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर भीड़ के हमले के बाद से ही शाहजहां शेख फरार था और पुलिस को 50 दिन से भी अधिक वक्त से उसकी तलाश थी। उस पर संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने का आरोप भी लगा है।
पिछले 55 दिनों से फरार चल रहे तृणमूल कांग्रेस नेता और संदेशखाली में पार्टी के कद्दावर नेता शाहजहां शेख को पश्चिम बंगाल पुलिस ने गुरुवार तड़के गिरफ्तार कर लिया। शेख और उनके सहयोगी उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली द्वीप में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद सामने आए भूमि कब्जा और यौन उत्पीड़न के मामलों में मुख्य आरोपियों में से एक हैं। संदेशखाली में उनके आवास के पास उनके समर्थकों की भीड़ द्वारा ईडी अधिकारियों की एक टीम पर हमला किए जाने के बाद वह 5 जनवरी से फरार थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, पश्चिम बंगाल पुलिस ने आज सुबह शेख शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें : दूल्हा नही आया तो जीजा से कर ली शादी, बनी दो बच्चों की माँ, जाने क्या है पूरा मामला।
शाहजहां शेख 5 जनवरी से था फरार
आपको बता शाहजहां शेख की गिनती तृणमूल कांग्रेस में एक बड़े नेता के रूप में होती है। प्रवर्तन निदेशालय ने 5 जनवरी को राशन घोटाले के मामले में उसके घर पर रेड की थी। तब उसके 200 से ज्यादा सपोर्टर्स ने टीम पर अटैक कर दिया था। अफसरों को जान बचाकर भागना पड़ा। तभी से शाहजहां फरार था। शेख और उसके समर्थकों पर स्थानीय लोगों की जमीन पर कब्जा करने और महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप है ।
हाईकोर्ट ने लगाईं सरकार को फटकार तब हुआ शेख गिरफ्तार
कलकत्ता हाईकोर्ट ने सोमवार को ममता बनर्जी सरकार से कहा कि संदेशखाली केस में TMC लीडर शेख शाहजहां को गिरफ्तार किया जाए। हाईकोर्ट में एक वकील ने याचिका लगाई थी कि कई लोग संदेशखाली जा रहे हैं। कुछ को गिरफ्तार किया जा रहा है, तो कुछ को मालाएं पहनाई जा रही हैं। वकील ने अपील की कि हाईकोर्ट संदेशखाली की जांच के लिए एक स्वतंत्र कमेटी गठित करे।
कोर्ट ने कहा- हम ऐसा करेंगे, लेकिन हम चाहते हैं कि राज्य सरकार, पुलिस, CBI और ED कोर्ट में मौजूद रहे। साथ ही अब तक फरार चल रहा जिला परिषद अध्यक्ष शेख शाहजहां भी। हमने पढ़ा कि उसने एंटीसिपेटरी बेल के लिए एप्लिकेशन दी थी, जिसे खारिज कर दिया गया। कोर्ट ने पुलिस को फटकारते हुए कहा- 4 साल पुराना मामला है। FIR को चार्जशीट में तब्दील होने में 4 साल लग गए?
भाजपा के आंदोलन की बजह से शेख हुआ गिरफ्तार
आपको बता दे कि भाजपा ने इस मामले पर लगातार आंदोलन किया है और उनका कहना कि सरकार की मजबूरी हो गयी थी कि शेख शाहजहां को गिरफ्तार कराया जाय। । पहले यह सरकार स्वीकार ही नहीं कर रही थी कि ऐसा कुछ (संदेशखाली में) हुआ है। हम पहले ही बोल चुके थे कि सरकार को बाध्य करेंगे, घुटनों पर ले आएंगे जिससे सरकार शेख शाहजहां को गिरफ्तार करने के लिए मजबूर हो जाएं। आज भाजपा के आंदोलन और संदेशखाली की माताओं-बहनों के आंदोलन की वजह से सरकार और ममता बनर्जी मजबूर हुई हैं और शेख शाहजहां की गिरफ्तारी हुई।”
शेख का राजनितिक सफर
शाहजहां शेख ने राजनितिक में कदम CPM के नेता के रूप में रखे थे। क्यों कि उसके चाचा उस समय CPM के नेता थे।सीख ने साल 2011 में CPM के सत्ता से बाहर होने के बाद पार्टी बदल ली थी। और वह 2013 में ये टीएमसी में शामिल हो गए थे। साल 2018 में ये अगरहाटी ग्राम पंचायत के डिप्टी हेड बने थे। साल 2023 में पंचायत चुनाव के लिए दायर की गए हलफ़नामा के अनुसार इनके पास 17 गाड़ियां, 14 एकड़ ज़मीन है और इनकी एक साल की कमाई लगभग 20 लाख रुपये है।
Trending Videos you must watch it