बरेली के नवाबगंज क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है, जहां जादोपुर-सेंथल मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पांच साल के बच्चे को टक्कर मार दी. हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जा रहा है की बच्चा महाशिवरात्रि पर वह अपनी मां के साथ मंदिर जा रहा था।
यह भी पढ़ें: मथुरा में दलित दुल्हन बहनों के साथ मारपीट के मामले का सीएम ने लिया संज्ञान, मंत्री ने परिवार से की मुलाकात
बरेली के नवाबगंज क्षेत्र में महाशिवरात्रि के दिन एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां बुधवार सुबह, पांच साल का बच्चा अपनी मां के साथ शिवालय में जलाभिषेक करने जा रहा था, तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बच्चे को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद, ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस और ग्रामीणों की मदद से उसे पकड़ लिया गया।
बताया जा रहा है की नवाबगंज थाना क्षेत्र के जादोपुर-सेंथल मार्ग स्थित मुझैना जागीर गांव में बुधवार को नरेशपाल का पांच साल का बेटा कमल अपनी मां के साथ महाशिवरात्रि के अवसर पर त्रिमूर्ति मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहा था। जैसे ही वह मंदिर के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे रौंद दिया। हादसे में कमल की मौके पर ही मौत हो गई।
बेटे की मौत को अपनी आंखों के सामने देख मां बेसुध हो गई। घटना के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उन्हें संभाला, और कुछ देर में अन्य परिजन भी मौके पर पहुंचे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। साथ ही, ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है।