सोनभद्र जिले में शनिवार को दर्नाक सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब उल्टे दिशा से आ रहे ट्रेलर ने बाइक सवारों को रौंद दिया। जिससे बाइक पर बैठा व्यक्ति और महिला दोनों उछलकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरे। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. और मामले की जांच में जुट गयी है
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: टेस्ट क्रिकेट में बड़ा उलटफेर, भारत की 12 साल और 18 सीरीज बाद घर में हार
सोनभद्र जिले के बीना पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित कोहरौलिया शिव मंदिर के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार महिला समेत दो लोगों की जान चली गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार उछलकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरे। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर शनिवार को हुई है।
जानिए कैसे हुआ ये दर्दनाक हादसा
बताया जा रहा है कि 40 वर्षीय रामसुभग यादव निवासी चूरकी (सिंगरौली) मध्य प्रदेश बाइक से अनपरा कालोनी में रहने वाली 33 वर्षीय महिला साधना देवी को लेकर शक्तिनगर की ओर जा रहा था। कोहरौलिया शिव मंदिर के पास सामने से उल्टे दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवारों को रौंद दिया। ।
दुर्घटना के बाद बाइक से उछलकर व्यक्ति और महिला सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरे. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों बाइक सवारों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस दोनों के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. और घटना की जांच में जुट गई।
Trending Videos you must watch it