उत्तर प्रदेश के लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक टूरिस्ट बस खड़े ट्रक टकरा गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : IND vs SA 1st T20: संजू सैमसन के शतक के बाद टीम इंडिया की शानदार जीत, साउथ अफ्रीका को किया पस्त
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार रात एक टूरिस्ट टेंपो ट्रैवलर चालक को झपकी आने के कारण वह खड़े हुए डंपर से टकरा गया। इस हादसे में एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
मुंडन करवाने के बाद परिवार रात को घर लौट रहा था।
हादसा तब हुआ जब टेंपो ट्रैवलर मथुरा से लखनऊ लौट रहा था। टेंपो ट्रैवलर में सवार लोग लखनऊ के मोहिद्दीनपुर निवासी संदीप और उनके परिवार के सदस्य थे, जो अपने पांच वर्षीय बेटे सिद्धार्थ का मुंडन कराने मथुरा गए थे। मुंडन करवाने के बाद परिवार रात को घर लौट रहा था। उसी दौरान 10:30 बजे नसीरपुर थाना क्षेत्र के माइल स्टोन 49 पर उनकी बस (यूपी 32 डब्ल्यूएन 1966) डंपर से टकरा गई। घटना के समय अधिकांश यात्री सो रहे थे.
घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। सूचना पर एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया और यूपीडा की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। अंधेरे में राहत कार्य में परेशानी आई, लेकिन पुलिस और एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजने का काम शुरू हुआ।
घायलों को इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। हादसे में मारे गए लोगों में लखनऊ के मोहिद्दीनपुर निवासी संदीप और उनकी रिश्तेदार बिटाना देवी शामिल हैं।
मुंडन कराने आए पिता की हादसे में गई जान
देर रात दो मृतकों की पहचान 30 वर्षीय संदीप और 45 वर्षीय बिटाना देवी के रूप में हुई। मृतक संदीप के बेटे का ही मुंडन कराने सभी आए थे। एसपी ग्रामीण अखिलेश भादौरिया ने बताया कि टूरिस्ट बस में सवार लोग मथुरा से लखनऊ जा रहे थे। रास्ते में कहीं पर सभी ने खाना खाया। इस दौरान बस चालक ने शराब भी पी ली। बस एक्सप्रेसवे पर एक्सल टूटने के कारण पहले से खड़े डंपर से टकरा गई। मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। चालक रवि सैनी घायल है।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टेंपो ट्रैवलर दुर्घटना में घायल हुए लोग
लखनऊ से मथुरा जाते समय आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार रात को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। ये सभी घायल मथुरा से लौटते वक्त टेंपो ट्रैवलर में सवार थे। हादसे के बाद घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। यहां घायल हुए व्यक्तियों की सूची दी जा रही है:
- नीता (42) – मोहिद्दीनपुर गागौरी, लखनऊ
- लवशिखा (13) – पुत्री संदीप
- नैतिक (15) – पुत्र सज्जन
- रितिक (12) – पुत्र सज्जन
- कार्तिक (9) – पुत्र संदीप, मोहिद्दीनपुर गगौरी, लखनऊ
- प्रांशु (13) – पुत्र सुशील, गुलड़िया काकौरी, लखनऊ
- संजीवन (43) – सैथा, लखनऊ
- गीता (42) – मोहिद्दीनपुर, लखनऊ
- सुशील कुमार (30) – पुत्र बिहारी, दौलतखेड़ा, थाना काकौरी, लखनऊ
- शशि देवी (44) – ककौरी, लखनऊ
- चमचम (4) – शशि देवी की नातिन
- सावित्री देवी (41) – ककौरी, थाना लखनऊ
- आरोही (1.5 वर्ष) – सावित्री देवी की नातिन
- रिया (16) – पुत्री प्रभुद्दीन, करैटा, लखनऊ
- पूनम (29) – दुबग्गा, थाना दुबग्गा, लखनऊ
- फूलमती (40) – मोहिद्दीनपुर, लखनऊ
- सारिका (13) – फूलमती की बेटी
- रूबी (29) – लखनऊ
Trending Videos you must watch it