आगरा- ग्वालियर हाईवे से भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है. जहाँ दो ट्रक के बीच भिड़ंत हो गयी और उसके बाद चालक और परिचालक केबिन में फंस गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम दोनों को बचाने में जुट गई। 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकालकर बचाया जा सका।
यह भी पढ़ें :अरविंद केजरीवाल 2 जून को करेंगे आत्मसमर्पण, कहा- ‘गंभीर बीमारी के लक्षण हैं,’ जारी किया VIDEO मैसेज।
आगरा- ग्वालियर हाईवे स्थित गांव बाद के पास दो ट्रकों के बीच भिड़ंत हो गयी। और भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे के बाद ट्रक चालक और परिचालक केबिन में फंस गए। वहीं हादसे को देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी.और लोगों ने दोनों को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
घटना की जानकारी पुलिस को दी और वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुल्डोजर की सहायता से चालक और परिचालक को करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
यह सड़क हादसा आगरा के मलपुरा क्षेत्र में आगरा- ग्वालियर हाईवे स्थित गांव बाद पर बृहस्पतिवार करीब 9:30 बजे हुआ । बताया जा रहा है कि मथुरा की तरफ से आ रहा एक ट्रक न्यू दक्षिणी बाईपास ओवर ब्रिज से नीचे उतरते समय अनियंत्रित हो गया और रेलिंग तोड़ते हुए विपरीत दिशा में जा रहे ट्रक से जा भिड़ा। हादसे में चालक और परिचालक दोनों केबिन में फंस गए।
वहीं हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी और वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से बुल्डोजर की मदद से घायल चालक और परिचालक को करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद बाहर निकालकर बचाया ।
दोनों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। घायलों में पंधाना के रहने वाले कांता प्रसाद तहसील बंदना,खंडवा, मध्य प्रदेश और नन्हे लाल निवासी बावली, थाना धूमा, सिवनी मध्य प्रदेश है। वहीं हादसे के बाद करीब डेढ़ घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा।
trending video you must watch it