मथुरा से भीषण सड़क हादसे की घटना सामने आई है. जहाँ एक बाइक सवार युवक में तेजरफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी l और ददर्नाक सड़क हादसा हो गया वहीं हादसे में छह माह की गर्भवती महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया l जबकि युवक गंभीर रूप से घायल है l घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया l
यह भी पढ़ें :राशिफल 2 मई 2024: आज दिन गुरुवार, बन रहा है गजकेसरी राजयोग, इन 3 राशियों को मिलेगी सफलता और उन्नति।
मथुरा के दिल्ली – आगरा मार्ग पर नरहौली पुल के पास से भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है. जहाँ सोनोग्राफी कराकर घर लौट रहे बाइक सवार दंपती में तेजरफ्तार ट्रक ने पीछे से आकर टक्कर मार दी l और ददर्नाक सड़क हादसा हो गया वहीं हादसे में छह माह की गर्भवती महिला ने मौके पर ही मौत हो गयी l जबकि युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है l जानकारी के मुताबिक़ युवक अपनी पत्नी के साथ सोनोग्राफी कराकर घर लौट रहा था.
घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया l घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी और मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख -पुकार मच गयी l
जानकारी के मुताबिक़ थाना मगोर्रा के गांव तसिया के रहने वाले प्रदीप कुमार पुत्र श्याम सिंह बुधवार सुबह करीब 10 बजे बाइक पर सवार होकर अपनी पत्नी कश्मीरा देवी को लेकर हॉस्पिटल में गया था. युवक पत्नी को सोनोग्राफी कराने के लिए लेकर गया था।
शाम करीब 5 बजे बाइक सवार युवक अपनी पत्नी के साथ सोनोग्राफी कराकर घर लौट रहा था। उसी दौरान दिल्ली – आगरा मार्ग पर नरहौली पुल के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को रौंद दिया। हादसे में छह माह की गर्भवती कश्मीरा देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
जबकि प्रदीप कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है.घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है.
थाना हाइवे प्रभारी उमेश चंद त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को रौंद दिया। इससे महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos you must watch it