उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शुक्रवार की देर रात घर के बाहर सो रहे दादा-पौत्र के ऊपर जा प्याज से भरा ट्रक जा पलटा । हादसे में दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दूसरा हादसा हाईवे पर हुआ जहां एक बाइक सवार की बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एक युवक की जान चली गई। जबकि साथी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। वहीं तीसरे हादसे में युवक को अज्ञात वाहन रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : दोस्त ट्रंप पर हुए हमले से बहुत चिंतित हूं…’पीएम मोदी ने ने जताया दुख और कहा राजनीति में हिंसा का कोई स्थान नहीं है
थाना रजावली क्षेत्र में टूंडला से एटा की ओर की जा रहे प्याज से भरे ट्रक ने आगे चल रहे ऑटो में टक्कर मार दी. जिसके बाद ट्रक पलट गया। इससे घर के बाहर सड़क किनारे पर चारपाई पर सो रहे दादा और पौत्र ट्रक के नीचे दब गए. हादसे में दोनों की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे में ऑटो चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहीं यह दर्दनाक हादसा पहाड़पुर के पास का है। बताया जा रहा है की ट्रक में प्याज भरी हुई थी।
थाना रजावली क्षेत्र के गांव पहाड़पुर में सामने से आ रहे एक ऑटो को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर घर के बाहर सो रहे दादा-पौत्र के ऊपर जा पलटा। हादसे में जगदीश (60), आदित्य (17) की जान चली गई। जबकि ऑटो चालक राजा निवासी इंदिरा कॉलोनी थाना दक्षिण भी घायल बताया जा रहा है। हादसे की सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाइड्रा की मदद से ट्रक को उठवाया। जब तक दोनों अंतिम साँस ले चुके थे।
पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजन की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ अज्ञात में मामला दर्ज कर लिया है। ट्रक को जब्त कर लिया है तो वहीं चालक की तलाश की जा रही है। दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिए हैं.
बाइक डिवाइडर से टकरा गयी हादसे में एक मौत, 1 घायल
तेज रफ्तार बाइक बाइक शनिवार सुबह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की जान चली तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल युवक को उपचार हेतु नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। दोनों युवक फुफेरी बहन के शादी समारोह से वापस घर आ रहे थे।
थाना मक्खनपुर के गांव साढूपुर के रहने वाले 26 वर्षीय मनीष कुमार अपने चचेरे भाई श्याम सिंह के साथ शुक्रवार को अपाचे बाइक से हाथरस के गांव बरई निवासी बुआ की लडकी के शादी में गए थे। शनिवार सुबह 11 बजे वह दोनों भाई बाइक से वापस घर घर आ रहे थे। उनकी तेज रफ्तार बाइक फिरोजाबाद रोड स्थित हजरतपुर फैक्टरी के सामने पहुंची, तभी अनियंत्रित हो गयी और डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि मनीष कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके साथ ही पीछे बैठे श्याम सिंह के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।
हादसे की सूचना पर राजा का ताल चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी का कहना है कि तेज रफ्तार बाइक के डिवाइडर से टकराने एक युवक की जान चली गयी है। दूसरे की हालत नाजुक है। हादसे की कोई शिकायत नहीं मिली है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की गयी जान
थाना नारखी क्षेत्र में सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। इसकी शिनाख्त हो गयी है। थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह के समय त्रिलोकपुर डेरा बंजारा के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला था। मृतक की पहचान उसके परिजनों ने नगला कूम निवासी श्याम मुकेश (20) के रूप में की है। उसकी मौत अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
Trending Videos you must watch it