नोएडा से एक भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है. जहां एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति में टक्कर मार दी.और दर्दनाक सड़क हादसा हो गया हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हुई है.
यह भी पढ़ें :वाराणसी: पीएम मोदी के खिलाफ लड़ेंगे कॉमेडियन श्याम रंगीला, 6 मई को नामांकन करेंगे दाखिल।
नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र से भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है.जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार दंपत्ति में पीछे से आकर टक्कर मार दी । दर्दनाक हादसे में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है । घटना की सूचना पुलिस को दी .
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया.पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात गांव चक शाहबेरी के अशोक कुमार अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। जब वह सेक्टर-63 के जे ब्लॉक के पास पहुंचे तो उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति में टक्कर मार दी। और दर्दनाक सड़क हादसा हो गया.
हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अशोक कुमार ने दम तोड़ दिया । पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। .वहीं, लोगों ने ट्रक छोड़कर भाग रहे आरोपी को पकड़ लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हिरासत में ले लिया है जबकि घायल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Trending Videos you must watch it