मथुरा कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुये महिलाओं से लूटपाट करने वाले दो शातिर बदमाशों को पकड़ा है। इनके पास से लूटा गया सामान, 4750 रुपये, एक तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनेश कुमार उर्फ गणेश (गांव सौसा) और पिंटू (शाहपुर) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि अनेश और पिंटू ने 26 दिसंबर को कोतवाली क्षेत्र और 29 दिसंबर को हाईवे क्षेत्र में महिलाओं के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों से पूछताछ में लूटी गई वस्तुएं बरामद कर ली गईं हैं।
यह भी पढ़ें: UP School closed: उत्तर प्रदेश में शीतलहर, परिषदीय और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि बाग बहादुर चौकी प्रभारी मांगेराम और धौली प्याऊ चौकी प्रभारी कौशल किशोर गश्त कर रहे थे, तभी रेलवे लाइन कॉलोनी की ओर बाइक सवार दो युवक पुलिस को देख भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। बाइक के कागजात मांगे जाने पर वे सकपका गए और बाद में दोनों को कोतवाली ले जाया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनेश कुमार उर्फ गणेश (गांव सौसा) और पिंटू (शाहपुर) के रूप में हुई है।पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली, तो लूटा गया सामान, बाइक और तमंचा-कारतूस बरामद किया। अनेश से तमंचा और कारतूस भी मिला।
पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को कोतवाली क्षेत्र में एक महिला से लूट की थी और 29 दिसंबर को हाईवे क्षेत्र में एक महिला से 4500 रुपये, बैग और अन्य सामान लूटे थे। पुलिस ने लूट का पूरा सामान अभियुक्तों से बरामद कर लिया है।