थाना जैंत के अंतर्गत दिल्ली-मथुरा हाइवे पर आझई के समीप शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. जहां खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉला में पीछे से दो कारें घुस गयीं। हादसे में कार सवार की मौत हो गयी, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद हाइवे पर जाम लग गया। और मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गयी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया तो वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और वाहनों को रोड से हटवाकर यातायात सुचारू कराया।
थाना जैंत के अंतर्गत दिल्ली-मथुरा हाइवे पर आझई के समीप खड़े ट्रैक्टर ट्रॉला से दो कारों के टकराने का मामला सामने आया है. घटना में कार सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गयी तो वहीं आठ गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है की शुक्रवार को दोपहर तीन बजे दिल्ली-मथुरा हाइवे पर ईटों से भरा ट्रैक्टर ट्रॉला का पहिया बर्स्ट हो गया. जिसके कारण ट्रैक्टर को आझई के निकट रोड किनारे खड़ा कर दिया गया।
उसी दौरान दिल्ली की ओर से आ रही अर्टिगा कार ट्रॉला में पीछे से जा घुसी। वहीं अर्टिगा के पीछे आ रही बैगनआर कार भी ट्रॉली और अर्टिगा से जा टकराई। हादसे में दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं। जानकारी के अनुसार दुर्घटना में दोनों कार में सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर मौक पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गयी. घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में बुरी तरह से फंसे लोगों को काफी मशक्कत के बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया।
वहीं प्रभारी निरीक्षक जैंत अश्वनी कुमार ने बताया की मृतक की पहचान सुनील भाई (68) निवासी बी-201 शिरोमणि रेजिडेंसी, नेहरू नगर, थाना सैटेलाइट के रूप में हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है रोड से वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारु कराया गया। जबकि हादसे में राकेश, शोभना शाह, राकेश शाह, नीता शाह निवासीगण निवासी ए-10 रंग तरंग फ्लैट, थाना सैटेलाइट, अहमदाबाद गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
हादसे में बैगन आर कार सवार चालक शुभम मित्तल निवासी आर्यनगर, कोसीकला, आकांक्षा मित्तल, प्रतीक अग्रवाल, काजल अग्रवाल निवासीगण कोसीकलां घायल हो गये। सभी कार सवार कोसी से मथुरा जा रहे थे।
Trending Videos you must watch it