मथुरा: राया कट,बलदेव-जुगसना रोड पर सड़क हादसों में हुई दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

बुजुर्ग महिला accident, सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के मथुरा तीर्थनगरी से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां एक दर्दनाक हादसे में दो की मौत हो गयी वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी से पता चला है कि कान्हा की नगरी में दो अलग-अलग जगह यमुना एक्सप्रेसवे के राया कट, बलदेव-जुगसना रोड पर भीषण सड़क हादसे हुए। इसमें दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। और वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है.

यह भी पढ़ें : पाठ श्री दुर्गा चालीसा : नमो नमो दुर्गे सुख करनी। नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी।

उत्तर प्रदेश के मथुरा में शुक्रवार शाम और रात को दो स्थानों पर भीषण सड़क हादसे हुए। जहां एक दर्दनाक हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गयी वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक हादसे दो अलग अलग स्थानों पर हुए. हादसा यमुना एक्सप्रेसवे के राया कट, बलदेव-जुगसना रोड पर हुआ औए वहीं दूसरा हादसा बलदेव थाना क्षेत्र में हुआ।

जानकारी के मुताबिक हादसे में बाइक सवार मृतक की पहचान नरेंद्र के रूप में हुयी है जिसकी सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी से पता चला है कि मृतक पानीगांव में एक माह पहले ही कोल्ड ड्रिंक आदि की दुकान खोली थी। उससे ही अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था।

हादसे की सूचना पर पहुंचे मृतक के भाई हरपाल सिंह ने बताया कि नरेंद्र की शादी वर्ष 2012 में सुलेखा से हुई थी। दोनों से दो बेटियां हैं बड़ी बेटी महक जोकि 5 वर्ष की है और वहीं छोटी बेटी साध्वी तीन माह की है। दुर्घटना के समय उसके थैले में रखे सामान को देखकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।

आपको बता दें कि दूसरी घटना बलदेव जुगसना रोड पर बाइक के फिसलने के कारण हुयी। जानकारी के मुताबिक यह हादसा शुक्रवार की देर शाम को हुआ. जानकारी के अनुसार विनोद कुमार, कृष्णवीर गांव से बाइक से चिंताहरण महादेव के दर्शन करने गए थे.जोकि के रहने वाले हैं ब्यौहीं थाना राया के रहने वाले हैं।

आपको बता दें कि जब वे महादेव के दर्शन करके लौट रहे थे तो लौटते समय बलदेव जुगसना रोड पर पेट्रोल पंप के समीप बाइक फिसल गयी और दोनों सड़क हादसे में घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जिला अस्पताल में विनोद कुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई सत्यवीर सिंह ने बताया विनोद की अभी शादी नहीं हुई थी । चिंताहरण महादेव मंदिर दर्शन कर लौटते समय हादसा हो गया।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »