हापुड़ में दिल दहलाने वाली घटना: घर के पास खेल रहे दो मासूम सगे भाइयों की तालाब में डूबने हुई मौत।

हापुड़ में दो मासूम सगे भाइयों की तालाब में डूबने हुई मौत

थाना धौलाना क्षेत्र के गांव देहरा से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां घर के पास खेल रहे थे दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. घटना से गांव में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है दो सगे भाई घर के पास खेल रहे थे और उसी दौरान तालाब में गिर गए. घटना की जानकारी होने पर गाँव वाले तत्काल बच्चों को बचाने तालाब की ओर दौड़े. ग्रामीणों बच्चों को बाहर निकाला मगर तब तक बच्चे दम तोड़ चुके थे. जिससे परिवार में चीख पुकार मच गयी।

यह भी पढ़ें : मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: मुस्लिम पक्ष को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, नहीं दिया स्टे, हाईकोर्ट के फैसले को दी थी चुनौती। 

जानिए पूरी घटना

गांव देहरा निवासी शहजाद ट्रक पर मजदूरी कर के अपने परिवार का लालन पालन करते हैं. मंगलवार की दोपहर को शहजाद के दोनों बेटे घर के पास ही मोहल्ला स्थित तालाब के पास से होकर निकल रहे थे. तभी खेल-खेल के दौरान दोनों बच्चे तालाब में गिर गए और डूब गए. जिससे उनकी मौत हो गई. वहां पर मौजूद बच्चों ने शोर मचा दिया. शोर सुन कुछ लोग वहाँ पहुँच गए तब तक ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

घटना के बाद से ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि तालाब का सौंदर्य करण अमृत सरोवर योजना के तहत किया जा रहा है। जिसके चलते तालाब की खुदाई तो कर दी गई है लेकिन उसके चारो तरफ तार नहीं लगाए हैं. वहीं शहजाद के बड़े बेटे का नाम उजैर था जो 8 वर्ष का था तो वहीं छोटे बेटे का नाम आफियान था जो 8 वर्ष का था.दोनों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी.घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस 

घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी तो वहीं सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चों के शव को निकालकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से गाँव में मातम पसर गया.

Trending Videos you must watch it


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »