हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र से एक भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है जहां कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गयी और दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. वहीं हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन लोगों के घायल होने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक यह घटना बहादुरगढ़ के गांव पलवाड़ा की है।
यह भी पढ़ें :अरविंद केजरीवाल ने ‘मेडिकल परीक्षण’ का हवाला देते हुए 7 दिन की अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग की।
बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में देर रात्रि कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गयी और इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि कार सवार युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी और वहीं सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना में घायल हुए लोगों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां युवक की गंभीर हालत देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक़ यह घटना रविवार की रात्रि करीब 12.30 बजे की बताई जा रही है. बताया जा रहा है की बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव सलारपुर से पलवाड़ा मार्ग स्थित रॉयल डेरी के पास बाइक और कार की जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार दो लोग और कार बैठे एक युवक के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है।
घटना की जानकारी पर थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना में घायल हुए तीनों लोगों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । जहां उपचार के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया,जबकि एक की हालत गंभीर होने के कारण मेरठ के लिए रेफर कर दिया।
थाना प्रभारी का कहना है कि अभी मृतकों की पहचान जनपद अमरोहा थाना हसनपुर के गांव गंगा चोली के रहने वाले देवेंद्र ओर शोराज जबकि घायल अनिल के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
trending video you must watch it