पहाड़ों में दर्दनाक हादसा : नोएडा से मसूरी जा रही कार के खाई के गिरने से दो की हुई मौत, 4 घायल।

पहाड़ों में दर्दनाक हादसा : नोएडा से मसूरी जा रही कार के खाई के गिरने से दो की हुई मौत, 4 घायल।

पहाड़ों में एक भयानक दुर्घटना हो गयी. यहां नोएडा से मसूरी जा रही एक कार के गहरी खाई में गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए। वहीं यह दुर्घटना ऋषि आश्रम के पास शिवालिक मैगी प्वाइंट मोड हुई। घायलों को देहरादून अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें :Arvind Kejriwal Bail: अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत,177 दिन बाद जेल से आए बाहर; पढ़ें किन शर्तों पर मिली बेल।

उत्तराखंड के पर्यटन स्थल मसूरी में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नोएडा से मसूरी घूमने जा रहे पर्यटकों की टाटा टियागो कार मसूरी-देहरादून रोड पर अनियंत्रित हो गयी और गहरी खाई में गिर गयी। हादसे में दो लोगों की जान चली गयी तो वहीं चार लोग घायल बताए जा रहे हैं।

कोतवाली मसूरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह लगभग 5 बजे ऋषि आश्रम के निकट शिवालिक मैगी प्वाइंट मोड़ पर हुआ है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ टीमों ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे सभी 06 सवारियों को खाई से बाहर निकाला। बाहर निकालने के बाद एंबुलेंस द्वारा दून अस्पताल ले जाया गया।

हादसे का शिकार हुई कार (UP-46M/6977) में कुल छह लोग सवार थे। हादसे को स्पष्ट कारण अभी तक चल नहीं पाया है। यह हादसा कुठालगेट और कोल्हूखेत के मध्य शिवालिक मैगी प्वाइंट के पास का बताया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम ने बचाव अभियान चलाकर घायलों को सुरक्षित सड़क तक पहुंचाया।

कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि कार सवार नोएडा से मसूरी घूमने जा रहे थे। और रास्ते में हादसे का शिकार हो गए. हादसे में दो की मौत हो गयी है जबकि 04 घायल है सभी को देहरादून अस्पताल भेज दिया गया है और विधिक कार्रवाई जारी है ।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »