यूपी पुलिस की दूसरे दिन की परीक्षा कल संपन्न कराई गई। परीक्षा में कल कुल 6 लाख 57 हजार 443 अभ्यर्थी शामिल हुए। जबकि कुल अभ्यर्थी 9 लाख 63 हजार 676 थे। इस तरह 68 फीसदी अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। वहीं पुलिस ने 72 अभ्यर्थी संदिग्ध पकड़े। पुलिस ने सहारनपुर से पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी समेत दो गिरफ्तार किया है। छह लाख रुपये में सौदा कर दोस्त की जगह परीक्षा में बैठा था। दूसरा जन्मतिथि और नाम बदलकर परीक्षा दे रहा था।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड द्वारा दूसरे दिन की सिपाही भर्ती परीक्षा दो पालियों में सफलतापूर्वक संपन्न कराई गयी। यूपी कांस्टेबल भर्ती पुनःपरीक्षा 23 अगस्त से शुरू हो गयी है। कल परीक्षा का दूसरा दिन था। पहले दिन करीब 21 फीसदी उम्मीदवारों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद भी यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा नहीं दी। पहले दिन राज्य भर में 61 नकलची और अनुचित साधनों का उपयोग करने वाले अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया गया है ।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान धोखाधड़ी से परीक्षा दे रहे दो अभ्यर्थियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है की एक आरोपी दोस्त की जगह परीक्षा में बैठा था।, जिसने छह लाख रुपये में परीक्षा पास कराने की जिम्मेदारी ली थी। दूसरा आरोपी अपना और जन्मतिथि बदलकर परीक्षा में शामिल हुआ था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बुलंदशहर के निवासी बताए जा रहे हैं।
थाना कुतुबशेर पुलिस ने एक सूचना के आधार आकाश पुत्र अमरपाल निवासी उदयपुर जनपद बुलंदशहर श्री गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज से हिरासत में लिया है। आरोपी आकाश ने बताया कि उसके कोचिंग सेंटर पर विष्णु पुत्र प्रेमवीर निवासी मोहल्ला जाटान जनपद बुलंदशहर भी पढ़ने आता था। पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। आकाश और विष्णु के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
वहीं, कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने जेवी जैन कॉलेज से जन्म तिथि और नाम बदलकर परीक्षा दे रहे पवन कुमार शर्मा पुत्र राजेश निवासी फिरोजपुर जनपद बुलंदशहर को गिरफ्तार किया है।
दूसरे दिन इतने अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
दूसरे दिन की परीक्षा संपन्न होने के बाद बोर्ड द्वारा जानकारी साझा की गई है। दूसरे दिन भर्ती परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई गई। पहली पाली में कुल 3,21,322 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं, इस पाली के लिए कुल 4,12,155 ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किए। इसके साथ ही इस पाली में 30 संदिग्ध अभ्यर्थी भी को पकड़ा है।
दूसरी पाली के लिए कुल अभ्यर्थियों की संख्या 4,81,838 थी, जिसमें से 3,36,121 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। वहीं, 4,12,418 एडमिट कार्ड डाउनलोड किए। परीक्षा के दौरान 72 अभ्यर्थी संदिग्ध मिले।
पहले दिन इतने अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए
यूपीआरपीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि शुक्रवार को पहले दिन दोनों पालियों में 79.11 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि पहली पाली में केवल 3,21,265 अभ्यर्थी ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे।
इसी प्रकार, दूसरी पाली के 4,09,880 अभ्यर्थियों में से केवल 3,27,167 अभ्यर्थी ही दूसरी पाली में परीक्षा में शामिल हुए।आपको बता दें यूपी में 60000 सिपाही के पदों के लिए 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा हो रही है. ये परीक्षा दो पालियों में कराई जा रही है. इसमें 50 लाख से ज्यादा अभ्यार्थी शामिल हो रहे हैं.
Trending Videos you must watch it