जिले में स्थित एक आश्रम से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां आश्रम में रहने वाली दो महिलाओं की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक़ दोनों महिलाएं थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-34 स्थित “अपना घर आश्रय” में रहती थी। दोनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद महिलाओं को मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं के शवों को कब्जे में ले लिया है. महिलाओं की मौत का कारण का पता लगाने के लिए पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश: वृद्ध महिला की मौत के बाद पुलिस ने किया केश दर्ज
थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-34 स्थित “अपना घर आश्रय” में रह रही दो महिलाओं की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-34 में “अपना घर आश्रय” में रहने वाली दो महिलाएं मंजू (50 वर्ष) और सुनीता (40 वर्ष) की तबियत ख़राब होने पर दोनों को वहां के केयरटेकर ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में एडमिट कराया।
जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर का कहना है कि दोनों महिलाओं की अस्पताल में आने से पहले ही मौत हो चुकी थी l
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना पर थाना सेक्टर-24 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों महिलाओं के शवों को कब्जे में ले लिया है. महिलाओं की मौत का कारण का पता लगाने के लिए पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
पुलिस मामले में काफी से गहनता से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि अगर कोई शिकायत मिलती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी l
trending video you must watch it