मथुरा के आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अजीजपुर के निकट से एक भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है. जहाँ एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार युवकों में टक्कर मार दी. जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार दोनों युवक सगे भाई थे और हादसे में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी और सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
यह भी पढ़ें : राशिफल 11 मई 2024: आज दिन शनिवार, बन रहा है नवमपंचम योग, इन राशियों पर रहेगी शनिदेव की शुभ दृष्टि।
आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अजीजपुर के निकट अनियंत्रित कार ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया.और दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार दोनों सगे भाई हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल युवकों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया. आपको बता दें की इलाज के दौरान एक भाई ने दम तोड़ दिया वहीं दूसरी की हालत गंभीर बताई जा रही है.सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे गांव अजीजपुर के पास दिल्ली की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक सवार युवकों में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार अनियंत्रित होकर राजमार्ग किनारे लगी रेलिंग में घुस गई। दुर्घटना को देखकर आस पास के लोग घटना स्थल पर जमा हो गए.
घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी और सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल मुकेश को केडी हॉस्पिटल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
दूसरे घायल सुरेश पुत्र पातीराम निवासी फतेहपुर सीकरी को स्थानीय अस्पताल में उपचार हेतु एडमिड कराया। बताया जा रहा है कि दोनों सगे भाई फतेहपुर सीकरी आगरा के रहने वाले हैं, जो गुरुग्राम में किसी निजी एक कंपनी में काम करते हैं। भारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos you must watch it