हापुड़: नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में 2 की मौत

बुजुर्ग महिला accident, सड़क हादसा

हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र से दर्दनाक हादसों की घटना सामने आई है. जहां भीषण सड़क हादसों के दौरान दो लोगों की में दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है की पहला सड़क हादसा नेशनल हाईवे-9 पर रसूलपुर बहलोलपुर फ्लाईओवर के पास हुआ, जबकि दूसरा हादसा स्याना रोड पर दयानतपुर गांव के पास हुआ है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें :मध्य प्रदेश: ‘पीएम शहादत को नहीं समझते, मेरे पिता को यह विरासत में मिली’: अपने पिता को याद कर भावुक हुईं प्रियंका गांधी।

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के अलग अलग स्थानों से भीषण सड़क हादसों का मामला सामने आया है. दोनों हादसों में बाइक सवारों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. और वहीं हादसों में दो लोगों की में दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है की पहला सड़क हादसा नेशनल हाईवे-9 पर रसूलपुर बहलोलपुर फ्लाईओवर के पास हुआ, जबकि दूसरा हादसा स्याना रोड पर दयानतपुर गांव के पास हुआ है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानिए कैसे हुई घटना

जानकारी के मुताबिक़ मेरठ के थाना लोहियानगर के गांव ज़ाहिदपुर के रहने वाले आशीष नगर निगम में ड्राइवर था। वह बुलंदशहर जिले के गांव सठला में अपनी नानी के यहां गया था वहां रात के करीब 11 बजे घर वापस लौट रहा था. आधी रात को जब वह थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के दयानतपुर के पास गन्ने सेंटर के पास पहुँचा था तभी किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया.

युवक को रौंदने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और युवक सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरा. सुबह के 6 बजे के करीब किसान जब अपने खेतों पर पहुंचे तो वहां उन्हें एक क्षतिग्रस्त बाइक पड़ी मिली और साथ ही झाड़ियों में युवक का शव पड़ा मिला. घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। आशीष की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी.

और वहीं जानकारी के मुताबिक दूसरा हादसा नेशनल हाइवे-9 नए बाइपास पर रसूलपुर बहलोलपुर के फ्लाईओवर के पास आधी रात को हुआ जहां एक व्यक्ति को एक अज्ञात वाहन ने पीछे से आकर टक्कर मार दी.घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन युवक के पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला जिससे व्यक्ति की पहचान की जा सके. पुलिस का प्रयास जारी है की जल्द से जल्द मृतक की पहचान हो सके. थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.लेकिन मामले की जांच चल रही है और बताया गया है कि एक की पहचान हो गयी है और दूसरे की पहचान के प्रयास जारी है.

पुलिस का बयान

वहीं, दूसरा हादसा नेशनल हाइवे-9 नए बाइपास पर रसूलपुर बहलोलपुर के फ्लाईओवर के पास देर रात किसी अज्ञात वाहन ने व्यक्ति को टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस का प्रयास है कि जल्द से जल्द मृतक की शिनाख्त हो सके। थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मामले की जांच की जा रही है। एक शव की शिनाख्त हो गई है, जबकि दूसरे की शिनाख्त के प्रयास जारी है।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »