मथुरा: बदायूं में तैनात यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के सीने में मारी गोली, गंभीर रूप से हुआ घायल, पड़ोसी युवकों से हुआ झगड़ा।

बदायूं में तैनात यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के सीने में मारी गोली

यूपी पुलिस के सिपाही को आपसी विवाद में कुछ नामजद युवकों ने मथुरा में गोली मार दी। जिसके बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिपाही बदायूं में तैनात था और छुट्टी पर घर आया था। बताया गया है कि वहां झगड़े के दौरान फायरिंग हुईं, जिसमें सिपाही को गोली मार दी गई। थाना जमुनापार इलाके के रहने वाले सिपाही अजीत का शनिवार रात पड़ोसी अनिल से झगड़ा हो गया.

यह भी पढ़ें :Deepika Padukone Baby: दीपिका रणवीर बने माता-पिता, घर आई लक्ष्मी; एक्ट्रेस ने दिया बेटी को जन्म

मथुरा के सदर बाजार थाने के  सैन्य क्षेत्र स्थित टैंक चौराहा के पास शनिवार देर रात बदायूं में तैनात सिपाही को उसके परिचितों ने झगड़े के दौरान गर्दन में गोली मारकर घायल कर दिया। घटना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

बताया जा रहा है कि आरोपी युवकों से पुलिसकर्मी का विवाद चल रहा था. जैसे ही दोनों का टैंक चौराहे पर आमना सामना हुआ तो आरोपी युवकों ने तमंचा निकालकर सिपाही पर गोली चला दी .गोली सिपाही के गर्दन में जा लगी। गोली लगते ही वह लहुलुहान हालात में सड़क पर गिर पड़ा। इस बीच महिला थाना प्रभारी निरीक्षक रंजना सचान वहां मौके पर पहुँच गयी। उन्होंने घायल सिपाही के साथी सौरभ पुत्र वासुदेव व अनूप पुत्र चंद्रपाल निवासीगढ़ प्रीति विहार कॉलोनी थाना जमुनापार के साथ उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

घटना की सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस आरोपी युवकों की तलाश कर रही है. वहीं घायल युवक की पहचान अजीत पुत्र कमल सिंह निवासी रोशन विहार कॉलोनी लक्ष्मी नगर थाना जमुनापार के रूप में हुई है.

एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि घायल अजीत जनपद बदायूं में पुलिस में आरक्षी के पद पर तैनात है। घटना के बारे में अभी तक घायल सिपाही के साथियों से पता चला है कि सिपाही का विवाद उसके मोहल्ले के रहने वाले तथा आसपास के मोहल्ले में रहने वाले लड़कों के साथ हुआ था. जिसमें से तीन युवक ऑटो चलते हैं और एक नौकरी करता है.

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »