यूपी पुलिस भर्ती के लिखित परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद, उम्मीदवारों को मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीखों का बेसब्री से इंतजार था। अब यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने इन महत्वपूर्ण तारीखों का ऐलान कर दिया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस सीधी भर्ती 2023 के तहत मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की है।
बोर्ड के अनुसार, 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज़ सत्यापन (DV) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) की प्रक्रिया 26 दिसंबर 2024 से शुरू होगी।
इसके अलावा, परीक्षा नियंत्रक द्वारा बताया गया कि इस प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए योग्य अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 16 दिसंबर 2024 से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। विस्तृत जानकारी और अन्य अपडेट्स के लिए उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जा सकते हैं।
बता दें कि सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा अगस्त माह में आयोजित की गई थी, जिसकी कट ऑफ लिस्ट जारी हो चुकी है।