UP Schools Closed: इस जिले में फिर बंद हुए स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश

UP Schools Closed: इस जिले में फिर बंद हुए स्कूल बंद

वाराणसी में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में स्कूलों को 22 फरवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह आदेश जिला प्रशासन ने जारी किया है। हालांकि, बीएसए (बेसिक शिक्षा अधिकारी) के अनुसार, शिक्षकों को स्कूल आना होगा और वे अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ेंबीजेपी विधायक दल की बैठक कल, दिल्ली के नए CM का होगा ऐलान।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से चल रहा महाकुंभ 26 फरवरी को समाप्त होगा। इसके बाद अब वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है। इस भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, डीएम एस. राजलिंगम के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने शहर के सभी स्कूलों को 22 फरवरी तक बंद रखने का निर्देश जारी किया है। कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद रहेंगे। 

वाराणसी के जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार, 22 फरवरी 2025 तक नगर क्षेत्र के कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में पठन-पाठन ऑनलाइन तरीके से जारी रहेगा। यह आदेश परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड वाले स्कूलों पर लागू होगा।

खंड शिक्षा अधिकारी और सभी निजी एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रबंधक को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि ऑनलाइन पठन-पाठन सुचारू रूप से चले। इसके साथ ही, लिखित आदेश भी जल्द ही जारी किए जाएंगे।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »