इस्कॉन ग्रेटर नोएडा ने परम पूज्यनीय लोकनाथ स्वामी महाराज की व्यासपूजा के उपलक्ष्य में शहर में पहली वैष्णवी पदयात्रा का आयोजन किया। जानकारी के मुताबिक़ यह लोकनाथ स्वामी महाराज की 75 वीं व्यासपूजा है. जिसका शुभारम्भ बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा पाठक शर्मा ने भगवान की आरती करके किया और नारियल भी फोड़ा। उन्होंने बताया कि हमारी संस्कृति को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए शहर में ऐसी वैष्णवी पदयात्राओं का आयोजन होते रहना चाहिए ।
यह भी पढ़ें : शहजादे में नवाबों के खिलाफ बोलने की ताकत नहीं’, राजपूतों पर राहुल गांधी के बयान पर पीएम मोदी ने कर्नाटक में साधा निशाना
यह वैष्णवी पदयात्रा का शुभारंभ सेक्टर बीटा-2 में स्थित जगन्नाथ मंदिर से हुआ और वहां से होकर सेक्टर जीटा-1 में स्थित इस्कॉन सेंटर पर यात्रा का समापन हुआ। इस धार्मिक पदयात्रा में काफी माताओं- वहिनाओं ने भी हिस्सा लिया। यात्रा के दौरान मृदंग और हरे कृष्ण महामंत्र के कीर्तन से शहर कृष्ण मय हो गया।
इस पदयात्रा में दिल्ली, नोएडा और मेरठ आदि शहरों से भी 250 से अधिक श्रद्धालु भारी संख्या में शामिल हुए और प्रभु भक्ति के कीर्तन का आनंद लिया। रास्ते भर में आने जाने वालों को व यात्रा समाप्त होने के बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद दिया गया ।
महत्त्व
पूर्णानंदी राधा देवी दासी माताजी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस्कॉन ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष अतुल कृष्ण दास ने अपने मार्गनिर्देशन में इस पदयात्रा को सकुशल सम्पन्न कराया। इस पदयात्रा का मुख्य प्रयोजन यह है कि भगवान कृष्ण के नाम की उनकी शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाना और अपनी प्राचीन संस्कृति को पुनर्जीवित कर बरकरार बनाए रखना है। देवी दासी ने कहा है कि आगे भी इस तरह की पदयात्राओं का आयोजन होता रहेगा।
Trending Videos you must watch it