मथुरा में साथी की मौत पर जलकल कर्मियों ने शव रखकर जमकर हंगामा किया. साथ ही नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया । जलकल कर्मियों द्वारा 30 लाख रुपये मुआवजा और घर के एक सदस्य को नौकरी की मांग की गयी है।
उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार को भूतेश्वर जलकल ऑफिस पर कर्मचारियों ने साथी प्रदीप सैनी (20) की मौत के बाद शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना पर अपर नगर आयुक्त रामजी लाल और कोतवाल उमेशचंद्र त्रिपाठी पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी।
अपर नगर आयुक्त ने लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। परिजन ने 30 लाख रुपये मुआवजा और घर के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की।
दरअसल मथुरा में सोमवार को हवा भरने के दौरान टायर फटने से नगर निगम में सफाई कार्य के लिए नियुक्त कर्मचारी प्रदीप सेनी की मौत हो गई। प्रदीप सेनी कर्मचारी नेचर ग्रीन टूल्स एंड मशीन कंपनी में हेल्पर के पद पर कार्यरत था। सोमवार सायं करीब 4 बजे नगर निगम के जलकल कंपाउंड में प्रदीप सेनी डंपर में हवा भर रहा था। उसी दौरान टायर फट गया।
और रिंग उसके सर पर जालकर लगी. जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसके साथियों ने कर्मचारी को उपचार हेतु हाइवे स्थित अस्पताल में भर्ती कराया । जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। स्टाफ के लोगों व परिजनों ने मंगलवार सुबह शव को रखकर जमकर हंगामा किया . सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी को समझाया बुझाया. और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।