चुन-चुन कर देंगे जवाब….शाह ने आतंकियों को दी चेतावनी

चुन-चुन कर देंगे जवाब....शाह ने आतंकियों को दी चेतावनी

जम्मू-कश्मीर के पहल्गाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत के बाद देशभर में आक्रोश है। आज राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और आतंकियों को कड़ा संदेश दिया।

यह भी पढ़ें:Modi Cabinet: मोदी सरकार कराएगी जातिगत जनगणना, कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला, किसानों को लेकर भी हुआ ये ऐलान

शाह ने कहा कि “ये लड़ाई का अंत नहीं, केवल एक पड़ाव है। आतंक फैलाने वालों को चुन-चुन कर जवाब दिया जाएगा। पीएम मोदी की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आतंकवाद का जड़ से सफाया तय है। उन्होंने कहा कि जब तक आखिरी आतंकी का अंत नहीं हो जाता, भारत की लड़ाई जारी रहेगी।

इस मौके पर गृह मंत्री ने बोडो नेता उपेंद्रनाथ ब्रह्मा की प्रतिमा का अनावरण भी किया और कहा कि यह सम्मान सभी छोटी जनजातियों के संघर्ष और पहचान को समर्पित है।

बता दें, यह हमला 22 अप्रैल को पहलगाम के ‘मिनी स्विट्ज़रलैंड’ माने जाने वाले पर्यटन स्थल पर हुआ था, जिसमें दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिकों सहित 26 लोगों की जान गई। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे हाल के वर्षों का सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया।

भारत ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है. आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हर कायराना हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »