चाची के प्यार में दीवाना भतीजा: चाचा ने देखीं जब ऐसी हरकतें तो भतीजे की गोली मारकर की हत्या। 

crime महिला कॉलगर्ल

आगरा के खेरागढ़ थाना क्षेत्र से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है.जानकारी के मुताबिक़ भतीजे को हुआ चाची से प्यार और रिश्तों का किया उल्लंघन। भतीजे को चाची के साथ घर बसाना था वो अलग रहने लगा. जब चाचा को भतीजे की ऐसी हरकतों के बारे में पता चला तो चाचा से यह बर्दास्त नहीं हुआ.चाचा ने भतीजे को बहाने से घर बुलाकर गोली मार कर भतीजे की हत्या कर दी. पुलिस ने चाचा को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें :  उत्तरप्रदेश: नर्स पत्नी की हादसे में मौत से आहत शिक्षक पति ने खबर सुनते ही बिजली के तार से लगा ली फांसी।

आगरा के खेरागढ़ थाना क्षेत्र से चाची भतीजे के प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है.जानकारी के मुताबिक पता चला है कि पत्नी का भतीजे के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसी के दौरान पति ने पत्नी के प्रेमी को बुलाकर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. और वहीं पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि पत्नी का प्रेमी भतीजा लगता है. इस बात को सुन कर परिवार वाले और कुछ लोग मजाक उड़ाते थे।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के बाड़ी सैपऊ के रहने वाले लक्ष्मण ने नीतू से शादी सात वर्ष पहले की थी। आपको बता दें कि दोनों से दो बच्चे हैं। जानकारी से पता चला है कि नीतू पांच महीने से मनिया के कंचन के साथ पति से अलग रह रहीं थी। और वहीं नीतू ने अपने प्रेम प्रसंग के चलते पति के साथ रहने से मना कर दिया था।

नीतू को पति से तलाक चाहिए था और उसने तलाक के लिए कोर्ट में केस डाल दिया था. एक दिन उसके पति ने नीतू को बहाने से घर बुलाकर बच्चों से मिलने के लिए कहा. लक्ष्मण के घर कंचन के पहुँचने उसके सीने में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.आस पास के लोगो ने लक्ष्मण की पिटाई करना शुरू कर दिया और बाद में लक्ष्मण को पुलिस को सौंप दिया.

डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि , पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि रिश्ते में कंचन मेरा भतीजा लगता है.जब इस बात की जानकारी हुई कि पत्नी भतीजे के साथ रह रही है पति ने पत्नी को कई बार समझाया पर वो नहीं मानी. चाचा ने भतीजे को भी समझाया .

लोग उसका मजाक उड़ाते थे। लक्ष्मण ने कंचन के खिलाफ साजिश रच कर तमंचा खरीदकर ले आया था. उसके बाद चाचा ने भतीजे को बहाने से घर बुलाकर गोली मार कर भतीजे की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या में प्रयोग किये गये तमंचा को भी बरामद कर लिया है।आरोपी के भाई प्रकाश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »