लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के प्रचार के लिए पीएम मोदी आज तेलंगाना के करीमनगर पहुंचकर चुनावी रैली को संबोधित किया. और रैली के संबोधन के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने सवाल पूछा कि कांग्रेस ने अचानक अडानी-अंबानी को गाली देनी क्यों बंद कर दिया है. और ऐसा चुनाव के दौरान ही क्यों हुआ.
यह भी पढ़ें: अमरोहा में खौफनाक वारदात: खेत में अर्धनग्न हालत में मिला महिला का शव, फंदे से लटका मिला किसान
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए पीएम मोदी का चुनावी प्रचार जोरों शोरों पर है. पीएम मोदी आज (8 मई 2024) तेलंगाना तेलंगाना के करीमनगर में पहुंचकर एक जनसभा को सम्बोधित किया. पीएम मोदी ने जनसभा के दौरान कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने सवाल पूछा कि
, पीएम मोदी ने सवाल पूछा कि”ऐसी क्या वजह है कि शहजादे ने अडाणी अंबानी को गाली देना बंद कर दिया है. और उन्होंने कितना माल उठाया है .” प्रधानमंत्री ने आरोप लगाते हुए ये भी कहा, “कांग्रेस के शहजादे पिछले 5 साल से सुबह उठते ही पांच उद्योगपति की माला जपना शुरू कर देते थे. कांग्रेस ने अचानक अडानी-अंबानी को गाली देनी क्यों बंद कर दिया है. और ऐसा चुनाव के दौरान ही क्यों हुआ। चुनाव में अंबानी अडानी के कितना माल उठाया है? दाल में जरूर कुछ काला है. इसका जवाब राहुल गांधी को देना पडेगा.
प्रधानमंत्री ने रैली के दौरान यह दावा किया कि जनता के आशीर्वाद और समर्थन से BJP और NDA का विजय रथ आगे बढ़ता जा रहा है. तेलंगाना की जनता ने बीजेपी की जीत पहले ही पक्की कर दी है. यहां कांग्रेस की हार निश्चित है. कांग्रेस बड़ी कोशशों के बाद किसी को यहां चुनाव लड़ने के लिए तैयार करा पाई है.
कांग्रेस ने फैमली फर्स्ट की नीति की वजह से पीवी नरसिंम्हा राव का भी अपमान किया. उनके निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर कांग्रेस दफ्तर में एंट्री न देकर उनको अपमानित किया. BJP की सरकार नें पीवी नरसिंम्हा राव को भारत रत्न से सम्मानित किया. कल वे उनके परिवार से मिलकर उनकी दो-तीन पीढ़ी के साथ बैठकर बात की. मोदी ने कहा कि उनसे मिलकर व बात करके उन्हें गर्व महसूस हुआ है
प्रधानमंत्री ने तेलंगाना के करीमनगर पहुंचकर चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में BJP ने हर सेक्टर को आगे बढ़ाने का काम किया है. हम खेती को मॉर्डनाइज कर रहे है. हम नेचुरल फार्मिंग और नैनो इंडिया को प्रमोट कर रहै हैं.
Trending Videos you must watch it