मथुरा से हाल ही में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक चलती ट्रेन से यात्रा के दौरान नीचे गिर गया.और नीचे गिरने के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और वहीं घायल युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया और वहीं दूसरी घटना में महिला चलती ट्रेन की चपेट में आ गयी और महिला की मृत्यु हो गयी. महिला के बारे में अभी कुछ पता नही चल सका है.
यह भी पढ़ें : ममता बनर्जी हेलीकॉप्टर में चढ़ते वक्त एक बार फिर हुईं चोटिल,हालांकि आगामी यात्रा रखी जारी।
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार की रात को करीब 11 बजकर 10 मिनट की है। घटना की जानकारी पुलिस को मिली कि एक युवक चलती ट्रेन से यात्रा के दौरान प्लेटफार्म नंबर के बीच नीचे गिर गया.और नीचे गिरने के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल युवक को हॉस्पिटल में ले जाया गया और वहां एडमिड कराया गया. जाट खेड़िया करौली राजस्थान के रहने वाले शिवम पुत्र अमर सिंह मथुरा से बंगलुरु जाने के लिए ट्रेन में बैठा था हादसे की जानकारी परिवार वालों को दे दी गई है।
इधर, जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक और ट्रेन दुर्घटना सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर महिला चलती ट्रेन की चपेट में आ गयी और चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला की उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है.
आरपीएफ और जीआरपी टीम ने तुरंत ही महिला को हॉस्पिटल पहुंचाया जहां से घायल महिला को एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. थानाध्यक्ष जीआरपी संदीप तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक महिला के बारे में अभी तक कुछ भी पता नही चल सका है या फिर उसने खुदखुशी के इरादे से ट्रेन के सामने छलांग लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending Videos you must watch it