उत्तर प्रदेश के आगरा के ज्योति नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया और जरार पुलिस चौकी के बाहर जमकर हंगामा किया। घटना की जानकारी मिलते ही एसीएमओ मौके पर पहुंच गए और नर्सिंग होम को सील कर दिया।
यह भी पढ़ें :Oath Ceremony: उमर अब्दुल्ला आज लेंगे जम्मू कश्मीर के CM पद पर शपथ, प्रदेश में 10 वर्ष बाद बनेगी सरकार।
मंगलवार को आगरा में एक नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जरार पुलिस चौकी के बाहर जमकर बबाल काटा। सूचना पर एसीएमओ ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इसके बाद नर्सिंग होम को सीज कर नवजात शिशु को सीएचसी में एडमिट कराया।
बताया जा रहा है की चित्राहाट के रानीपुरा गांव की रहने वाली हरिओम की पत्नी को 22 वर्षीय कोमल कुमारी पहले बच्चे को जन्म देने वाली थी। मंगलवार को एक आशा द्वारा डिलीवरी के लिए महिला को जरार स्थित ज्योति नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। महिला के पति ने जानकारी देते हुए बताया कि पैथोलॉजी जांच में कोमल को सात पॉइंट खून बताया था। अस्पताल संचालक के सामने उन्होंने सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया था।
हरिओम ने बताया कि संचालक ने 12 हजार रुपये में सामान्य प्रसव की गारंटी लेते हुए कोमल को एडमिट कर लिया। लेकिन, शाम को डिलीवरी होने के बाद कोमल की तबियत बिगड़ गई। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को लेकर जरार पुलिस चौकी पहुंचे। और जमकर हंगामा किया.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसीएमओ डॉ जितेंद्र लवानिया को अस्पताल में कोई स्टॉफ नहीं मिला। उन्होंने नवजात शिशु को सीएचसी में भर्ती कराया। टीम ने मृतका के परिजन के बयान दर्ज कर एसीएमओ ने ज्योति नर्सिंग होम को सील कर दिया है। परिवार के लोगों ने कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए शव का का पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया है।
Trending Videos you must watch it