अमरोहा जिले से एक खौफनाक वारदात सामने आई है जहाँ एक दंपत्ति की हत्या कर दी गई. और वहीं डबल मर्डर से गाँव में सनसनी फ़ैल गयी। मिली जानकारी के अनुसार ममेरे भाई के खेत में किसान फंदे पर लटका हुआ मिला है। और वहीं महिला का शव पति से 10 मीटर की दूरी पर अर्धनग्न अवस्था में मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: राशिफल 8 मई 2024: आज दिन बुधवार, बन रहा है बुध और मंगल का युति योग, इन राशियों का बढ़ेगा मान सम्मान।
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में घर से निकले दंपति की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक़ दंपत्ति मंगलवार की दोपहर अपनी वर्ष की बेटी के साथ घर से निकले थे। दोनों की लाश ममेरे भाई के खेत में पडी मिली हैं। किसान खेत में बने मचान के सहारे फंदे पर लटका हुआ मिला , और वहीं महिलाका शव पति से 10 मीटर की दूरी पर अर्धनग्न अवस्था में मिला है।
दंपती की छह साल की बेटी मचान पर सोती मिली। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. और घटना स्थल की छानबीन की। मरने से पहले किसान द्वारा पुलिस को चार लोगों द्वारा घेरे जाने की जानकारी दी थी। जानकारी के मुताबिक़ यह घटना हसनपुर कोतवाली इलाके के अल्लीपुर मिलक गांव की है।
इस गाँव में किसान अपने परिवार सहित रहता है।दंपत्ति की एक बेटा और दो बेटियां है। गांव वालों ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान अपनी पत्नी और छह वर्ष की बेटी के साथ मंगलवार दोपहर में हसनपुर के लिए निकले थे। जिसके बाद वे वापस घर नहीं आए हैं। रात 12 बजे हसनपुर कोतवाली पुलिस की दो गाड़ी गांव पहुंचकर गांव वालों से किसान के घर के बारे में पूछते हुए बताया कि किसान ने उसे चार लोगों द्वारा घेरे जाने सूचना दी है। और उसके बाद गाँव वाले व पुलिस दंपत्ति की तलाश में जुट गए, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया।
इसके बाद रात तीन बजे के करीब डायल 112 पुलिस पहुंची। उसके बाद भी किसान दंपती का कुछ पता नहीं चला। किसी को भी यह अनुमान नहीं था कि दंपती के साथ ऐसा होगा। बुधवार सुबह जब गांव के लोग खेतों पर पहुंचे तो उन्होंने देखा की किसान और उसकी पत्नी की लाश और अपने ही ममेरे भाई के खेत में पडी है ।
जबकि दंपती की छह साल की बेटी मचान पर सोती मिली। घटना के बाद लोगों की रूह काँप गयी। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की छानबीन की। इस दौरान किसान का शव खेत में बने मचान पर प्लास्टिक की रस्सी के फंदे पर लटका हुआ था, जबकि उसके घुटने जमीन से भिड़े हुए थे।
दस किलोमीटर की दूरी पर किसान की पत्नी का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा हुआ था। महिला के गले पर निशान पाये गये है देखने में ऐसा लग रहा है की महिला को गला दबाकर मार दिया गया हो और किसान की हत्या करने के बाद फंदे से लटकाया गया .महिला की लाश के पास से टूटी हुई चूड़ी, चप्पल और हसली पड़ी मिली है।
एसपी का आदेश सुनते ही फिंगरप्रिंट की टीम मौके पर तुरंत पहुँच गयी और सबूत ढूंढने लगी पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है सीओ दीप कुमार पंत ने कहा है कि पति पत्नी की मौत के मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना खुलासा किया जाएगा।
Trending Videos you must watch it