विश्व कप – IND vs AUS : टीम इंडिया ने चटाई कंगारुओं को धूल

विश्व कप - IND vs AUS

विश्व कप 2023 के पांचवें मैच मे चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे मैच में, टीम इंडिया ने बड़े प्रभावशाली ढंग से जीत हासिल की। इस मैच में जीत के हीरो, केएल राहुल , विराट कोहली, बूमराह, रवीन्द्र जड़ेजा और कुलदीप यादव रहे।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया
कप्तान कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जंहा टीम भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मेजबानी टीम ऑस्ट्रेलिया को (49.3) ओवर में 199 रनों पर ढेर कर दिया, वहीं टीम भारत ने 41.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाकर विश्व कप 2023 का अपना पहला वनडे मैच अपने नाम किया।

एक नजर टीम की हाइलाइट्स पर

गेंदबाजी
पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम के गेंदबाज, रवींद्र जडेजा ने 2.80 ECON से बॉलिंग करते हुए 10 ओवर मैं 3 विकेट लिए, वही बूमराह, कुलदीप यादव 2-2 विकेट ,तथा सिराज, हार्दिक पंड्या, अश्विन को 1-1 विकेट मिली।

jadeja
रवींद्र जडेजा ने 2.80 ECON से बॉलिंग करते हुए 10 ओवर मैं 3 विकेट लिए

बल्लेबाजी
वही बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के बल्लेबाजों
केएल राहुल ने 115 गेंद पर 97 रन, विराट कोहली ने 116 गेंद पर 85 रन , हार्दिक पंड्या ने 8 गेंद पर 11 रन बनाये, वही भारतीय टीम के 3 बल्लेबाज ( रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, श्रेयस अय्यर ) ने 0 रन बनाये.

राहुल-विराट
भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल ने 115 गेंद पर 97 रन, विराट कोहली ने 116 गेंद पर 85 रन बनाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »