तीर्थनगरी मथुरा से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवा व्यापारी ने सुसाइड कर ली. जानकारी के मुताबिक़ व्यापारी का शव छत पर बने स्टोर में पंखे से लटका हुआ मिला है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है.उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. व्यापारी ने सुसाइट नोट में नुकसान के जिम्मेदार कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों को बताया है.
यह भी पढ़ें : राशिफल 21 अप्रैल 2024: आज दिन रविवार, बन रहा है रवि योग, इन 7 राशियों के लिए दिन रहेगा सौभाग्यशाली।
उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक युवा व्यापारी के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक़ मथुरा का युवा व्यापारी पलवल में रहकर बैटरी-इंवर्टर की एजेंसी चला रहा था। पहले व्यापारी का बैटरी-इंवर्टर का काम सही चल रहा था, की उसे बाद में उसे नुकसान होने लगा। सुसाइट नोट में व्यापारी ने नुकसान के जिम्मेदार कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों को ठहराते हुए सुसाइड कर ली।
जानकारी के मुताबिक़ युवा व्यापारी ने शनिवार सुबह घर की छत पर बने स्टोर में पंखे के कुंदे में रस्सी से फंदा लगाकर अपने प्राण त्याग दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. पलवल शहर थाना में मृतक के बेटे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है और वहीं पलवल थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
पलवल शहर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोसीकलां के रामनगर हाल निवासी रेलवे रोड स्थित देवनगर रहने वाले प्रशांत गर्ग ने तहरीर देते हुए बताया कि उनके पिता दीनदयाल गर्ग ने लुमिनिस कंपनी से बैटरी-इंवर्टर की एजेंसी ली हुई थी। पूरे पलवल जिले में सभी दुकानदारों के यहां हमारे यहां से ही बैटरी-इंवर्टर की सप्लाई होती थी और करीब एक साल पहले जिशान के नाम से लुमिनिस की सप्लाई करने से उनका काम प्रभावित हो गया।
बेटे ने यह भी बताया की उनके पिता दीनदयाल गर्ग ने कंपनी अधिकारी उदित द्विवेदी से इस बात की शिकायत की और जिसान की सप्लाई रोकने के लिए कहा लेकिन जीशान सप्लाई करता रहा. काम में घाटा होने से कंपनी की बिलिंग रुक गई। आरोप है उसकी दुकान पर आकर कंपनी के अधिकारी ने उसके पिता को धमकी दी और साथ ही उनके दुकान कर्मचारी अनिल के साथ मिलकर प्रवीण नामक व्यक्ति को लुमिनिस की एजेंसी दिलवा दी।और इससे उनके पिता अधिक टेंशन में रहने लगे.
उसके पिता होडल से अचानक बीते 14 अप्रैल 2024 को कहीं चले गए थे केकिन दूसरे दिन ही घर आ गए थे। सुसाइट नोट में व्यापारी ने नुकसान के जिम्मेदार कंपनी के उदित द्विवेदी, कर्मचारी अनिल व नए डीलर प्रवीण को ठहराते हुए सुसाइड कर ली। पलवल थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है.और मामले की जांच की जा रही है
.Trending Videos you must watch it