नोएडा: युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, पहले बरसाए लाठी-डंडे, फिर लात-घूंसों से किया वार। 

नोएडा में युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

नोएडा के थाना सेक्टर-20 से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है जहां एक युवक को पीट पीट मौत के घाट उतार दिया जानकारी के अनुसार पता चला है कि पड़ोसियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों ने सबसे पहले युवक पर लाठी-डंडे बरसाए। और उसके बाद युवक की छाती पर लात-घूंसों से वार किया। मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 

यह भी पढ़ें : RG Kar Case: जूनियर डाक्टरों ने मुख्यमंत्री से उनके घर पर की मुलाकात, क्या आज प्रदर्शनकारी डॉक्टरों को मना पाएंगीं ममता

जानिए पूरी घटना

यह पूरा मामला सेक्टर-17 स्थित जेले कॉलोनी का है. इस कॉलोनी में गीता देवी नाम की एक महिला अपने परिवार सहित रहती है। गीता ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया की उसका 22 वर्षीय बेटा संतोष कुमार कॉलेज से घर आकर आराम कर रहा था। उसी दौरान लाल बाबू साहू, उसकी पत्नी और लक्ष्मण साहू ने घर आकर संतोष से गाली गलौज की. जब उसने विरोध किया तो सभी ने संतोष को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. बीच-बचाव करने पर परिवार के लोगों पर भी लाठी डंडे से पीट दिया जब संतोष ने परिजनों के साथ मारपीट का विरोध किया तो आरोपियों ने उसे जमीन पर डालकर जमकर पीटा। मारपीट करने के बाद आरोपी मौके से भागने लगे तो संतोष ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। 

संतोष ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में तोड़ दिया दम

उसी दौरान आरोपियों ने संतोष के सीने पर वार कर दिया। इस दौरान संतोष बाइक में फंस गया। इसके बाद भी लालबाबू संतोष को लात घूंसों से पीटता रहा। संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया और जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया लेकिन संतोष ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया

पुलिस का बयान आया सामने

इस घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मारपीट की घटना हुई है। इस दौरान युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है। मृतक की माँ की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. घटना की जांच की जा रही है।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »