उत्तरप्रदेश के जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक देर रात घर जा रहा था उसी दौरान बदमाशों ने युवक को गोली मार दी। पुलिस ने घायल युवक को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया.वहीं युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें :अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए 1 जून तक मिली SC से अंतरिम जमानत।
तीर्थनगरी मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र में हाइवे पर चल रहे बाइक सवार को बदमाशों द्वारा गोली मारने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक एक युवक देर रात थाना जैंत क्षेत्र में हाइवे के रास्ते से घर वापस जा रहा था. फायरिंग करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज हेतु जिला अस्पताल में एडमिट कराया . वहीं युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
छरौरा के रहने वाले धीरज सैनी पुत्र प्रेमशंकर सैनी बृहस्पतिवार की रात को करीब 11: 15 बजे बाइक से हाइवे के रास्ते से अपने गांव लौट रहा था। बताया जा रहा है की गांव छरौरा के समीप पहुंचते ही बदमाशों ने बाइक सवार युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. जानकारी के मुताबिक गोली युवक के कंधे में लगने से वह बुरी तरह जख्मी हो गया।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज हेतु वृंदावन जिला अस्पताल में एडमिट कराया। हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण युवक को आनन फानन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. इस वारदात के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
Trending Videos you must watch it