नोएडा से एक दिलदहलाने वाली घटना सामने आई है। सेक्टर-74 में स्थित सुपरटेक केपटाउन हाउसिंग सोसाइटी में एक व्यक्ति ने सुसाइड करने करने की कोशिश की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि टावर के निवासियों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को बचा लिया।
यह भी पढ़ें :India-China Border Row: LAC पर पैट्रोलिंग को लेकर बनी नई सहमति,भारत और चीन की नई पहल”
यह घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एक युवक सेक्टर-74 में स्थित सुपरटेक केपटाउन हाउसिंग सोसाइटी में किराए पर रहता था. नौकरी चली जाने के कारण किराएदार बहुत परेशान था। बताया जा रहा है कि वह काफी समय से तनावग्रस्त था। कोई सहारा न मिलने के कारण उसने सुसाइड जैसा खौफनाक कदम उठाया।
बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर को युवक ने 12वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड करने करने की कोशिश की। वह सुसाइड करने ही वाला था, इतने में कुछ लोग दौड़कर वहां पहुंचे और उन्होंने युवक की जान बचा ली। इसी दौरान एक व्यक्ति ने सामने वाली बिल्डिंग से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।