BREAKING NEWS: नोएडा में भारत की जीत का जश्न मना रहे युवकों ने आइसक्रीम बेचने वाले को मारी टक्कर।

तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर

नोएडा के सेक्टर-52 टी-पॉइंट पर एक सड़क हादसा हो गया जहां कार सवार युवकों ने आइसक्रीम बेचने वाले को टक्कर मार दी. हादसे में आइसक्रीम बेचने वाला वाला बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार युवकों को हिरासत में लेकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है.

यह भी पढ़ें : सीबीआई की याचिका पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए अरविंद केजरीवाल, तिहाड़ जेल में ही रहेंगे दिल्ली के सीएम

भारत के वर्ल्ड कप जीतने के बाद पूरा देश जश्न मना रहा था। नोएडा एनसीआर में बीती रात लोग सड़कों पर उतरकर आतिशबाजी कर रहे थे और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे थे उसी बीच नोएडा में एक बड़ा हादसा हो गया और सेक्टर-52 टी-पॉइंट पर शराब के नशे में चूर कार सवारों ने आइसक्रीम वेंडर को टक्कर मार दी। वहीं हादसे में आइसक्रीम बेचने वाला वाला गंभीर रूप से घायल हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात होशियारपुर टी पॉइंट पर तेज रफ्तार कार सवारों ने आइसक्रीम बेचने वाले को रौंद दिया । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आइसक्रीम का ठेला पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। जानकारी के अनुसार कार में दो युवक सवार थे और दोनों नशे में धुत थे। हालांकि, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार सवारों को पकड़कर सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। 

पुलिस ने बताया कि घटना थाना 24 क्षेत्र में बीती रात हुई है। कार चालक की पहचान होशियापुर गांव का निवासी विशाल यादव के रूप में हुई है। घायल गोलू का उपचार अस्पताल में चल रहा है। कार को जब्त कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »