मथुरा में सड़क दुर्घटना: युवक की मौत, परिवार में चीख पुकार
मथुरा, उत्तर प्रदेश : रविवार की रात को मथुरा, उत्तर प्रदेश के एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। खबर के समाचार सुनते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती
राया थाना क्षेत्र के सुल्तानगंज इलाके के निवासी राजेश (33) वर्ष जो कि पुत्र चंद्रपाल के रूप में मजदूरी का काम करते थे, रविवार शाम को अपनी बहन सीमा के घर महोली, कोतवाली के दिशा में जा रहे थे। नरहोली चौराहा के पास किसी वाहन द्वारा टक्कर मार दी, युवक की मोके पर ही मोत हो गई।
हाईवे थाना की पुलिस टीम तुरंत शव के पास पहुंची और शव से पाये गए आधार कार्ड के आधार पर परिजनों को जानकारी दी।
यह भी पढ़ें : डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) की दिवाली आवास योजना
पुलिस ने सोमवार की सुबह शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए भेज दिया। मृतक के भाई राकेश ने बताया कि माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। परिवार में तीन भाई-बहनों में राजेश सबसे छोटा था। हाईवे थाना के इंस्पेक्टर उमेश चंद्र त्रिपाठी के अनुसार, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।